/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/bihar-election-2025-11-11-05-59-41.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान जारी है और सुबह 11 बजे तक कुल औसत मतदान प्रतिशत 31.38% दर्ज किया गया है। राज्यभर के 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। अब तक के आंकड़ों से स्पष्ट है कि सीमांचल और मगध क्षेत्र के कुछ जिलों में मतदाताओं का उत्साह अधिक दिखा है, जबकि उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिले में सबसे अधिक 34.74% मतदान दर्ज हुआ है, जबकि गया जिले में 34.07% और जमुई में 33.69% मतदान हुआ है। वहीं सीतामढ़ी में 29.81% और मधुबनी में 28.66% मतदान दर्ज किया गया, जो औसत से कम है। यह संकेत देता है कि सीमांचल के जिलों में मतदाता अधिक सक्रिय हैं, जबकि उत्तरी बिहार के क्षेत्रों में रुझान अभी धीमा है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो अररिया (31.88%), पूर्णिया (32.94%), औरंगाबाद (32.88%) और पश्चिम चंपारण (32.39%) जैसे जिलों में मतदान का स्तर स्थिर और उत्साहजनक है। वहीं नवादा (29.02%) और भागलपुर (29.08%) में वोटिंग की गति अपेक्षाकृत कम रही।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/image-87-2025-11-11-13-00-25.webp)
bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us