Advertisment

कट्टा वाली नहीं, विकास वाली सरकार चाहिए: बिहार की अंतिम रैली में प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा संदेश

बिहार चुनाव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम चंपारण की जनसभा में राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा – बिहार को कट्टा वाली नहीं, विकास वाली सरकार चाहिए। महिलाओं, युवाओं और विकास योजनाओं पर बोले प्रधानमंत्री।

author-image
YBN Bihar Desk
PM MODI

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने चरम पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम चंपारण के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अपनी अंतिम जनसभा में विपक्ष पर करारा प्रहार किया। कुड़िया कोठी की इस रैली में प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार अब कट्टा वाली सरकार नहीं बल्कि विकास वाली सरकार चाहता है।

मोदी ने कहा कि चंपारण की धरती हमेशा देश को दिशा देने वाली रही है। आज यही धरती फिर एक बार बिहार के भविष्य की दिशा तय करने जा रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, सड़कें और आधारभूत ढांचा तैयार किया है, जबकि राजद और कांग्रेस के शासन में युवाओं को सिर्फ रंगदारी और अपराध की राह दिखाई गई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस और उसके साथी सत्ता में थे, तब महंगाई चरम पर थी। उस समय लोग गाते थे महंगाई डायन खाए जा रे। आज हमारी सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण किया है। पहले मोबाइल से बात करना महंगा था, अब वीडियो कॉल भी सस्ता है। अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो वीडियो कॉल भी सपना बन जाता।

उन्होंने अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने गरीबी देखी है, उसमें जिया हूं। इसलिए जानता हूं कि विकास वहीं होता है जहां भ्रष्टाचार नहीं होता। राजद और कांग्रेस भ्रष्टाचार की जड़ हैं। बिहार को बर्बादी की ओर ले जाने वाला सबसे बड़ा कारण यही परिवारवादी राजनीति है।

Advertisment

मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर अपनी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, स्वावलंबी बन रही हैं और बिहार का गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि “यह बदलाव इसलिए संभव हुआ क्योंकि हमने उन्हें अवसर और सम्मान दोनों दिया।”

सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मोबाइल की टॉर्च जलाएं। पूरा मैदान चमक उठा और मोदी ने कहा कि यह रोशनी उस विकसित बिहार का प्रतीक है जो अब कभी लालटेन के अंधकार में नहीं लौटेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरी इस चुनाव की आखिरी सभा है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि 11 तारीख को जब मतदान होगा और गिनती होगी, तब मैं पटना में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आऊंगा। उन्होंने जनता से अपील की कि जहां-जहां 11 नवंबर को मतदान है, वहां रिकॉर्ड वोटिंग हो, ताकि फिर एक बार विकास वाली सरकार बने।

Advertisment

pm modi bihar | pm modi bihar daura | pm modi bihar live | pm modi bihar rally | PM Modi Bihar speech | PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit PM Modi Bihar speech pm modi bihar rally pm modi bihar live pm modi bihar daura pm modi bihar
Advertisment
Advertisment