/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/prashant-kishor-jansuraaj-candidate-list-2025-10-09-09-07-04.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के बाद अब प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी जन सुराज (Jan Suraaj Party) ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 20 नेताओं की यह टीम बिहार की सभी 234 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेगी।
सूची में सबसे पहला नाम खुद प्रशांत किशोर का है, जो पिछले दो सालों से अपने “जन सुराज पदयात्रा” अभियान के जरिये बिहार की जमीनी राजनीति को समझने में जुटे थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने हजारों गांवों में जाकर जनता से सीधा संवाद किया था और अब वही नेटवर्क पार्टी के चुनावी प्रचार की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है।
जन सुराज पार्टी के दूसरे नंबर के स्टार प्रचारक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह हैं, जो राजनीति और प्रशासन दोनों में लंबे अनुभव के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा सूची में मनोज कुमार बिहारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, सीताराम यादव, पवन वर्मा, अभिषेक कुमार और सुदामा प्रसाद जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी नेताओं की जिम्मेदारी होगी कि वे बिहार के सभी जिलों में जाकर जनता को यह संदेश दें कि जन सुराज “नई राजनीति” की शुरुआत करने जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, प्रशांत किशोर का यह कदम बेहद रणनीतिक है। अब तक जन सुराज को “एक व्यक्ति का आंदोलन” कहा जा रहा था, लेकिन इस सूची ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी एक संगठित राजनीतिक दल के रूप में उभर चुकी है। यह भी दिलचस्प है कि प्रशांत किशोर ने अपनी टीम में ऐसे चेहरों को शामिल किया है, जो पहले जेडीयू, आरजेडी या कांग्रेस से जुड़े रहे हैं, यानी पार्टी अब पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है।
जन सुराज पार्टी खुद को “विकल्प की राजनीति” के रूप में पेश कर रही है। प्रशांत किशोर बार-बार कह चुके हैं कि बिहार को “नया सोच, नया नेतृत्व और नई दिशा” की जरूरत है। उनका दावा है कि मौजूदा पार्टियों ने 30 साल में बिहार को वहीं का वहीं छोड़ दिया, अब बदलाव का वक्त आ गया है।