Advertisment

Bihar Election 2025: दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, किशनगंज और कटिहार में वोटिंग का जोश चरम पर, बिहार ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान दर्ज हुआ। किशनगंज में 76.26%, कटिहार में 75.23% और पूर्णिया में 73.79% वोटिंग हुई। महिलाओं और युवाओं की भागीदारी रही ऐतिहासिक।

author-image
YBN Bihar Desk
BIHAR ELECTION 2025 UPDATES

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को राज्य ने लोकतंत्र का ऐसा उत्सव मनाया जो इतिहास में दर्ज हो गया। चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 122 सीटों पर औसतन 67.14% मतदान दर्ज किया गया, जो अब तक के विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक है। मतदाताओं का यह उत्साह बताता है कि जनता इस बार पूरे जोश के साथ अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए घरों से निकली।

इस चरण में मतदान का रुख सीमांचल और चंपारण क्षेत्रों में सबसे अधिक देखने को मिला। किशनगंज में 76.26% वोटिंग के साथ इस बार पूरे राज्य में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ। कटिहार (75.23%) और पूर्णिया (73.79%) भी मतदान प्रतिशत के मामले में पीछे नहीं रहे। वहीं, सुपौल (70.69%), पूर्वी चंपारण (69.31%) और पश्चिम चंपारण (69.02%) ने भी बेहद ऊंचे मतदान के आंकड़े दर्ज किए।

मगध और शाहाबाद क्षेत्रों में भी मतदान का माहौल उत्साहजनक रहा। गया में 67.50%, कैमूर (भभुआ) में 67.22%, और जहानाबाद में 64.36% वोटिंग हुई। इन इलाकों में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं, दक्षिण बिहार के औरंगाबाद (64.48%) और अरवल (63.06%) जिलों में मतदान का प्रतिशत औसत से थोड़ा नीचे रहा, लेकिन यहां भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

बांका (68.91%), भागलपुर (66.03%) और सुपौल (70.69%) जैसे जिलों में मतदान का रुझान यह दर्शाता है कि मतदाता विकास और स्थानीय मुद्दों को लेकर गंभीर हैं। उत्तर बिहार के सीतामढ़ी (65.29%) और शिवहर (67.31%) में भी लोगों ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Advertisment

हालांकि नवादा जिला मतदान में सबसे पीछे रहा, जहां केवल 57.11% वोटिंग हुई। स्थानीय स्तर पर मतदाताओं की कम भागीदारी के पीछे संगठनात्मक कमजोरी और उम्मीदवारों के प्रति असंतोष को कारण बताया जा रहा है।

 bihar election 2025 | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates

Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live Bihar election 2025 impact bihar election 2025
Advertisment
Advertisment