/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/1E1ChpTB2RmwdUdzrrkS.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है। गुरुवार को भागलपुर जेल में बंद आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के पटना जिले के खगौल स्थित ठिकानों पर पुलिस की बड़ी छापेमारी हुई। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई चुनाव से जुड़े एक संवेदनशील मामले में की गई है। रीतलाल यादव दानापुर विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं और जेल में रहते हुए भी उनका जनाधार लगातार मजबूत बना हुआ है। पार्टी ने उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें दोबारा टिकट दिया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रीतलाल यादव के समर्थक इलाके में मतदाताओं को डराने-धमकाने और रुपये के लालच से प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस आधार पर खगौल पुलिस ने कोथवां गांव में उनके घर और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस टीम ने विधायक के रिश्तेदार श्रवण राय, साला चिकू और मंटू के घरों की तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
खगौल थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि यह छापेमारी स्थानीय सूचना पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्टेशन डायरी दर्ज कर पूछताछ के लिए छापेमारी की गई। हालांकि, पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला और तीनों आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।
इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। विधायक की पत्नी और आरजेडी नेत्री रिंकू देवी ने सरकार पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। रिंकू देवी ने कहा कि सरकार चाहती है कि मेरे पति चुनाव न जीतें। इसलिए प्रशासन हमें डराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जनता हमारे साथ है और हमारे खिलाफ षड्यंत्र सफल नहीं होंगे।
रिंकू देवी का दावा है कि रीतलाल यादव को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और विरोधी खेमे की बेचैनी इसी वजह से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आरजेडी के बढ़ते जनाधार को कमजोर करने की कोशिश है।
दानापुर सीट से रीतलाल यादव का जनाधार काफी मजबूत माना जाता है। विवादों में रहने के बावजूद वे इलाके में एक लोकप्रिय नेता के रूप में देखे जाते हैं। जेल में होने के बावजूद उनके समर्थक लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं और सोशल मीडिया पर भी उनका अभियान सक्रिय है।
Ritlal yadav | Ritlal Yadav arrest | Ritlal Yadav controversy | Ritlal Yadav latest news | Ritlal Yadav news today | ritlal yadav news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us