/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/tejashwi-yadav-raushan-savera-2025-06-27-10-59-13.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने प्रचार की शुरुआत एक भावनात्मक और युवाओं को आकर्षित करने वाले कैंपेन सॉन्ग से की है। गाने का टाइटल है "तेजस्वी अबकी अईहें, रौशन सबेरा लईहें", जिसमें तेजस्वी यादव को 'बिहार का बेटा' बताते हुए उनकी तुलना किसी अन्य नेता से नहीं किए जाने की बात कही गई है — "कोय एकरा सँ बेहतर नहीं।"
यह चुनावी गाना 5 मिनट 44 सेकंड का है और इसे खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया। गाने के जरिए RJD ने न केवल तेजस्वी की छवि को भावनात्मक रूप से पेश किया है, बल्कि पार्टी के मुख्य चुनावी वादों को भी कलात्मक अंदाज़ में जनता तक पहुंचाया है।
गाने के बोल में चुनावी घोषणाओं की झलक
कैंपेन सॉन्ग सिर्फ एक प्रचार गीत नहीं, बल्कि आरजेडी के घोषणापत्र का सार है। गाने में निम्नलिखित वादों को प्रमुखता से दर्शाया गया है:
माई बहिन योजना – महिलाओं को आर्थिक सहायता
रोजगार और नौकरी की गारंटी
200 यूनिट मुफ्त बिजली
हर बेरोजगार को ₹1500 महीना पेंशन
शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार
बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापना का वादा
पलायन रोकने की रणनीति
भ्रष्टाचार पर लगाम और पारदर्शिता
किसानों और मजदूरों को सशक्त बनाने का दावा
गाने के बैकग्राउंड में दिखाए गए विज़ुअल्स में किसान, युवा, महिलाएं, और छोटे बच्चों को केंद्र में रख कर सामाजिक न्याय और विकास की छवि प्रस्तुत की गई है।