/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/lalu-yadav-tejashwi-yadav-aimim-2025-07-04-15-59-18.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान ने नया मोड़ ले लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह AIMIM को कोई सीट देने के मूड में नहीं है। RJD के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर ओवैसी वास्तव में भाजपा को हराना चाहते हैं, तो उन्हें बिहार चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।
AIMIM के बिहार प्रमुख अख्तरुल ईमान पिछले कई हफ्तों से महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जता रहे थे। उन्होंने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र भी लिखकर इसकी पेशकश की थी। हालांकि, RJD ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। मनोज झा ने कहा किओवैसी का बेस हैदराबाद में है। अगर वे BJP को हराना चाहते हैं, तो बिहार चुनाव न लड़कर भी योगदान दे सकते हैं।
2020 में AIMIM ने जीती थी पांच सीटें
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सीमांचल क्षेत्र से 5 सीटें जीती थीं। बाद में RJD ने 4 AIMIM विधायकों को अपने दल में शामिल कर लिया था। इस अनुभव के बाद RJD इस बार AIMIM के साथ गठबंधन करने से बचना चाहती है, ताकि सेकुलर वोटों के बंटवारे से बचा जा सके।