/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/shiwani-shukla-2025-10-23-13-50-16.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी हलचल के साथ तनाव भी बढ़ता दिख रहा है। इसी बीच वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं RJD उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम और करताहा थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर कॉल कर कहा कि शिवानी शुक्ला को गोली मार दी जाएगी। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तत्काल जांच शुरू कर दी गई।
वैशाली एसपी ने पुष्टि की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और धमकी देने वाले शख्स की पहचान के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। पुलिस ने कॉल डिटेल्स ट्रेस करने के साथ-साथ आसपास के नेटवर्क टावरों की लोकेशन भी खंगालनी शुरू कर दी है।
शिवानी शुक्ला, राजद नेता और बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं। यह घटना चुनावी रणनीति और सुरक्षा प्रबंधन दोनों के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। बिहार जैसे राज्य में जहां राजनीति और अपराध का पुराना गठजोड़ रहा है, वहां इस तरह की धमकियां चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकती हैं।
शिवानी शुक्ला, जिन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से और स्नातक की पढ़ाई एलायंस यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से की है, आगे की पढ़ाई के लिए लंदन यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स गईं। युवा और शिक्षित चेहरा होने के नाते वह राजद की ओर से नई पीढ़ी की राजनीति का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक, उनके पास लगभग 21 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उन्होंने 36 लाख रुपये का एजुकेशन लोन लिया है। पहली बार चुनावी मैदान में उतरी शिवानी शुक्ला ने हाल ही में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की थी और स्थानीय स्तर पर उन्हें अच्छा जनसमर्थन भी मिल रहा था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us