Advertisment

Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान, किशनगंज और पूर्णिया में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान हुआ। किशनगंज और पूर्णिया में सबसे ज्यादा वोटिंग, जबकि नवादा में सबसे कम मतदान दर्ज।

author-image
YBN Bihar Desk
Explainer : जब 'अपने' ही बने दुश्मन, बिहार की 35+ सीटों पर बागी बिगाड़ रहे खेल | यंग भारत न्यूज

Explainer : जब 'अपने' ही बने दुश्मन, बिहार की 35+ सीटों पर बागी बिगाड़ रहे खेल | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को राज्यभर में मतदान शांतिपूर्वक जारी है। दोपहर 3 बजे तक कुल औसत मतदान प्रतिशत 60.40% दर्ज किया गया है। सुबह से ही वोटिंग केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं, और दोपहर तक पहुंचते-पहुंचते वोटिंग में जबरदस्त उछाल देखा गया।

चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, किशनगंज जिले में अब तक सबसे अधिक 66.10% मतदान हुआ है। वहीं, सीमांचल के अन्य जिलों में भी मतदाताओं का उत्साह चरम पर है। पूर्णिया में 64.22%, कटिहार में 63.80% और जमुई में 63.33% वोटिंग हुई है। गया, बांका और कैमूर जैसे जिलों में भी मतदान का प्रतिशत 62 से ऊपर बना हुआ है, जिससे साफ है कि मतदाता इस बार भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

दूसरे चरण के मतदान में सीमांचल से लेकर शाहाबाद और मगध तक का रुझान बताता है कि बिहार के मतदाता लोकतंत्र के प्रति जागरूक और उत्साही हैं। सुपौल (62.06%), कैमूर (62.26%) और गया (62.74%) जैसे जिलों में भी मतदान अच्छा रहा, जबकि भागलपुर (58.37%), जहानाबाद (58.72%) और अरवल (58.26%) में वोटिंग थोड़ी धीमी रही।

सबसे कम मतदान अब तक नवादा जिले में 53.17% दर्ज किया गया है। मधुबनी (55.53%) और रोहतास (55.92%) में भी अपेक्षा से कम वोटिंग दर्ज की गई है। हालांकि चुनाव आयोग को उम्मीद है कि शाम तक यह आंकड़ा और बढ़ेगा क्योंकि ग्रामीण इलाकों में अभी भी मतदाता केंद्रों की ओर जा रहे हैं।

Advertisment

पूर्वी चंपारण (61.92%) और पश्चिम चंपारण (61.99%) दोनों ही जिलों में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा। वहीं, महिला मतदाताओं की भागीदारी इस चरण में उल्लेखनीय रही है। कई जिलों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा बताया जा रहा है।

Voting Percentage 3 PM

bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates

Bihar election 2025 updates Bihar election 2025 analysis Bihar election 2025 impact Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live bihar election 2025
Advertisment
Advertisment