/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/bihar-election-second-phase-candidates-2025-11-10-14-58-13.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है, सियासी गर्मी भी बढ़ती जा रही है। इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है क्योंकि 17वीं विधानसभा के 243 विधायकों में से 192 मौजूदा विधायक फिर से चुनावी मैदान में हैं। यानी करीब 79 फीसदी विधायकों की राजनीतिक किस्मत दोबारा दांव पर है। लेकिन इस बार समीकरण पहले जैसे नहीं हैं। कई चेहरे दल बदलकर उतरे हैं, कुछ ने नया क्षेत्र चुना है और कुछ ने निर्दलीय रास्ता अपनाया है।
सबसे ज्यादा 62 विधायक भाजपा के टिकट पर फिर चुनाव लड़ रहे हैं। 2020 में सत्ता से बाहर रहने के बावजूद राजद ने 46 सीटिंग विधायकों पर भरोसा जताया है, जबकि जदयू ने 41 और कांग्रेस ने 12 विधायकों को टिकट दिया है। वामपंथी दलों में भाकपा (माले) के 11, सीपीआई और सीपीएम के दो-दो विधायक और हम सेकुलर के चार विधायक फिर से मैदान में हैं। इन सभी के लिए यह चुनाव अपने प्रदर्शन को दोहराने और जनता के फैसले को फिर अपने पक्ष में करने का बड़ा मौका है।
लेकिन तस्वीर सिर्फ इतनी सरल नहीं है। 192 में से कई विधायकों ने इस बार दल बदल कर मैदान में उतरने का फैसला किया है। नौ राजद, चार जदयू, तीन कांग्रेस, दो भाजपा और कुछ अन्य दलों के विधायकों ने नई राजनीतिक पनाह ली है। पांच जदयू विधायक इस बार किसी और पार्टी के टिकट पर हैं, जबकि भाजपा के चार और राजद के तीन विधायकों ने भी राजनीतिक घर बदले हैं। दो उम्मीदवार जनशक्ति जनता दल से और एक-एक लोजपा (रा) व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर चुनावी जंग में हैं।
दिलचस्प बात यह है कि छह विधायकों ने किसी दल से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का रास्ता चुना है। इनमें बरबीघा के सुदर्शन कुमार, कहलगांव के पवन कुमार यादव, कसबा के मो. आफाक आलाम, पारू के अशोक कुमार सिंह, गोपालपुर के नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और गोबिंदपुर के मो. कामरान शामिल हैं। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में सत्ताधारी दलों के समीकरणों को बिगाड़ने की स्थिति में हैं।
तीन प्रमुख नेताओं ने इस बार अपना विधानसभा क्षेत्र भी बदला है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हसनपुर छोड़कर अब महुआ से जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जहानाबाद के विधायक सुदय यादव अब कुर्था से राजद प्रत्याशी हैं, जबकि शिवहर के पूर्व विधायक चेतन आनंद इस बार नवीनगर से जदयू के टिकट पर उतर रहे हैं।
bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us