Advertisment

तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान: मरना कबूल, लेकिन दोबारा RJD में लौटना नहीं

बिहार चुनाव 2025 के प्रचार के आखिरी दिन तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे मरना पसंद करेंगे लेकिन दोबारा आरजेडी में नहीं जाएंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
Tej Pratap Yadav Bihar News

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आखिरी दिन जहां एक ओर चुनावी प्रचार का शोर थम गया है, वहीं दूसरी ओर एक ऐसा बयान गूंज रहा है जिसने राजनीति से ज्यादा एक पारिवारिक दरार को सार्वजनिक कर दिया है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने ही पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में वापसी को लेकर एक ऐसी घोषणा की है जो सियासी गलियारों में बम की तरह फटी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वह मरना कबूल कर लेंगे, लेकिन दोबारा कभी राजद में नहीं जाएंगे। 

तेज प्रताप यादव ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जो कुछ कहा, वह उनकी मनःस्थिति और गहरे जमे हुए आक्रोश को पूरी तरह से उजागर करता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब मान-सम्मान मिलता था। कोई भी इंसान मान-सम्मान के लिए जीता और मरता है। अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करता है। यह टिप्पणी उनके पिता लालू यादव द्वारा उन्हें पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने की पृष्ठभूमि में और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, एक कार्रवाई जो उनकी पत्नी अनुष्का यादव के साथ वायरल हुई तस्वीरों के बाद की गई थी। तेज प्रताप ने इस निष्कासन को व्यक्तिगत अपमान के रूप में लिया और अब वह अपनी अलग राह बनाने पर अड़े हुए हैं।

इस पारिवारिक टकराव का सबसे दिलचस्प पहलू दोनों भाइयों की सीटों- राघोपुर और महुआ के बीच चल रही 'प्रॉक्सी वार' है। तेज प्रताप ने इस बात का जिक्र करते हुए कि कैसे उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव की रणनीति का मुंहतोड़ जवाब दिया, कहा कि पहले तेजस्वी यादव ने महुआ में अपना हेलीकॉप्टर उतारा था तो हम भी राघोपुर में उतार दिए, दो-दो बार उतार दिए। अगर तेजस्वी महुआ नहीं जाते तो हम भी राघोपुर नहीं जाते। 

तेज प्रताप ने माता-पिता के आशीर्वाद और राजनीतिक लड़ाई के बीच एक स्पष्ट रेखा खींचते हुए कहा कि मां-बाप भाई का सम्मान अपनी जगह है और राजनीतिक लड़ाई अपनी जगह है। 

Advertisment

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | tej pratap yadav | tej pratap yadav news | Tej Pratap Yadav latest news | tej pratap yadav post | tej pratap yadav update | tej pratap yadav vs tejswi yadav 

तेज प्रताप यादव tej pratap yadav vs tejswi yadav tej pratap yadav update tej pratap yadav post Tej Pratap Yadav latest news tej pratap yadav news tej pratap yadav Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment