/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/bihar-assembly-election-tejashwi-yadav-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-2025-11-03-07-42-02.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के नेता मैदान में उतर चुके हैं और हर जिले में सियासी हलचल तेज है। आज यानी सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पटना के बाढ़, मोकामा समेत 15 जगहों पर जनसभाएं करेंगे।
तेजस्वी की रैलियों के साथ ही कांग्रेस ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को तीन शहरों सोनबरसा, रोसड़ा और लखीसराय में रोड शो करेंगी। उनके कार्यक्रमों को लेकर पार्टी में खास उत्साह है क्योंकि कांग्रेस चाहती है कि महिला मतदाताओं और ग्रामीण इलाकों में उसकी पकड़ मजबूत बने।
राजद और कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी भी बिहार चुनाव में महागठबंधन को मजबूती देने के लिए सक्रिय है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को छपरा पहुंचे और राजद उम्मीदवार व अभिनेता खेसारी लाल यादव के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति रोजगार से दूर है और यही वजह है कि बिहार के युवाओं को राज्य छोड़कर जाना पड़ता है। अखिलेश ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने हर घर में रोजगार देने का जो वादा किया है, उसे पूरा करने की क्षमता उनमें है।
कांग्रेस नेता और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी बिहार में प्रचार अभियान संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव चाहती है। राज्य में बढ़ती हिंसा और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि NDA गठबंधन इस बार सत्ता से बाहर जा रहा है और INDIA गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में है।
इसी बीच बेगूसराय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनावी सभा के बाद एक अनोखा कदम उठाया। वह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कन्हैया कुमार और कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के साथ तालाब पहुंचे। नाव पर सवार होकर उन्होंने मछुआरों के साथ जाल डाला और खुद मछलियां पकड़ीं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कांग्रेस इसे “ग्राउंड कनेक्ट” का प्रतीक बता रही है, जबकि NDA नेताओं ने इसे दिखावा करार दिया है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कभी वो पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहते हैं, कभी छठ पर्व का मजाक उड़ाते हैं। ऐसे लोग केवल मछली पकड़ने का नाटक कर सकते हैं, देश नहीं चला सकते।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बिहार के लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य स्पष्ट है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना। शिवकुमार ने यह भी आग्रह किया कि बिहार के प्रवासी कर्मचारी अपने गृह जिले लौटकर मतदान करें, ताकि परिवर्तन की दिशा मजबूत हो सके।
इन तमाम राजनीतिक हलचलों के बीच बिहार की राजनीति गर्म है। महागठबंधन नेताओं की लगातार रैलियां, राहुल गांधी का जनसंपर्क अभियान, प्रियंका गांधी के रोड शो और अखिलेश यादव की मौजूदगी ने माहौल को और जोश से भर दिया है। NDA की ओर से अब योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की रैलियों की तैयारी चल रही है, जिससे आने वाले दिनों में मुकाबला और तीखा होगा।
bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us