/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/jPLDLH5xUA7Y77I2EgGu.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की तैयारियों के बीच महागठबंधन (Mahagathbandhan) के नेताओं के बीच सीट बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मंगलवार को राजद (RJD) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram), प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (Krishna Allavaru) और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (Shakil Ahmad Khan) मौजूद रहे।
महागठबंधन की रणनीति पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में चुनावी रणनीति (Election Strategy) और सीटों के बंटवारे पर विस्तृत चर्चा हुई। यह मुलाकात महागठबंधन की चौथी बैठक के बाद हुई है, जिसमें सभी दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी। हालांकि, अभी तक सीएम फेस (CM Face) को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
5 जुलाई को अगली बैठक, 9 जुलाई को बिहार बंद
महागठबंधन की अगली बैठक 5 जुलाई को होनी है, जिसमें चुनावी समीकरण (Poll Equation) और सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा, 9 जुलाई को बिहार बंद (Bihar Bandh) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी गठबंधन दल शामिल होंगे।