/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/tejashwi-yadav-bihar-news-2025-11-10-14-49-47.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनडीए सरकार पर अपना भारी-भरकम राजनीतिक तोपखाना दाग दिया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपने अभूतपूर्व चुनावी प्रचार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, बल्कि जनता के सामने एक स्पष्ट और आकर्षक आर्थिक विकल्प भी रखा। तेजस्वी ने जोरदार दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और 14 नवंबर को नतीजे आते ही राज्य में "नौकरी वाली सरकार" का गठन होने जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने बताया कि इस चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने कुल 171 रैलियां की हैं, जो कि किसी भी अन्य नेता से कहीं अधिक है। उन्होंने दावा किया कि हम बिहार के हर जिले और लगभग हर ब्लॉक तक पहुंचे हैं। जनता हर जगह एक ही बात कह रही है - अब परिवर्तन चाहिए। उन्होंने एनडीए के 20 साल के शासन पर कठोर प्रहार करते हुए कहा कि इस लंबे समय में न तो राज्य में उद्योग लगे, न युवाओं को रोजगार मिला, न ही शिक्षा और स्वास्थ्य के स्तर में कोई उल्लेखनीय सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि 20 साल में बिहार को नंबर-1 राज्य बनाया जा सकता था, लेकिन आज हम पिछड़े हैं। बिहार के लोग अब पलायन और गरीबी से मुक्ति चाहते हैं।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे आक्रामक हिस्सा तब सामने आया जब तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता और केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और अमित शाह के राज में इलेक्शन कमीशन ठप हो गया है। बीजेपी जितना पाप करेगी, चुनाव आयोग उस पर पर्दा डालता रहेगा। उन्होंने बिहार में तैनात अर्धसैनिक बलों पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि अधिकांश कंपनियां बीजेपी शासित राज्यों से क्यों आई हैं, जबकि पड़ोसी राज्यों जैसे बंगाल, झारखंड और तमिलनाडु से पुलिस बल क्यों नहीं लाए गए। उन्होंने कहा कि अमित शाह कई दिनों से पटना में डेरा जमाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। यह उनकी बौखलाहट दिखाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम बिहार में विकास की बात नहीं करते, बल्कि सिर्फ नकारात्मक भाषण देते हैं। उन्होंने तंज कसा, न जाने कौन सी वेब सीरीज देखकर भाषण दे रहे हैं। साथ ही, उन्होंने बीजेपी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आनंद मोहन, अनंत सिंह और हुलास पांडे जैसे नामों का जिक्र किया।
चुनावी वादों के मोर्चे पर, तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एक बड़ा लुभावना ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो आने वाली मकर संक्रांति (14 जनवरी) को 'माई बहिन मान योजना' के तहत राज्य की सभी महिलाओं के खाते में सीधे 30,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने और शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार का वादा दोहराया। अंत में, उन्होंने जोशीले अंदाज में कहा कि बिहार के लोग तैयार हैं। इस बार जनता कलम उठाएगी, नौकरी वाली सरकार लाएगी। एनडीए की सरकार जा रही है, बिहार में नया इतिहास लिखा जाएगा।
Tejashwi Yadav | rjd tejashwi yadav | rjd leader tejashwi yadav | Tejashwi Yadav Bihar | tejashwi yadav bihar chunav | tejashwi yadav bihar cm | Tejashwi Yadav CM face
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us