/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/bihar-assembly-election-tejashwi-yadav-nawada-2025-11-08-15-46-17.jpg)
बिहार चुनाव 2025 के बीच सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है। नवादा जिले के आईटीआई मैदान में शनिवार को हुई जनसभा में राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मेरे पीछे 30-30 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं, लेकिन बिहार का हेलीकॉप्टर कभी पीछे नहीं रहेगा।
नवादा की यह सभा कई मायनों में ऐतिहासिक रही क्योंकि पहली बार तेजस्वी यादव ने जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों को एक साथ संबोधित किया। लोगों की भारी भीड़ देखकर वे भावुक हो उठे और कहा कि बिहार अब किसी के दबाव में नहीं झुकेगा, न डरने वाला है और न रुकने वाला। यह वही बिहार है जिसने इतिहास में अंग्रेजों को भी झुकाया था।
तेजस्वी यादव ने रैली में अपने विकास एजेंडे को मजबूती से रखा। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने युवाओं के पलायन को रोकने का वादा करते हुए कहा कि अब कोई बिहारी भाई रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएगा, बिहार में ही सम्मानजनक नौकरी मिलेगी।
तेजस्वी ने बिजली और सिंचाई से जुड़े मुद्दों पर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई की बिजली पूरी तरह मुफ्त होगी ताकि खेतों में हरियाली लौटे और गांवों में समृद्धि आए। उन्होंने शराबबंदी कानून में सुधार की बात करते हुए कहा कि हम समाज के हर तबके को न्याय देंगे, किसी पर अन्याय नहीं होगा।
सभा के दौरान उन्होंने नवादा विधानसभा से कौशल यादव, वारसलीगंज से अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी, हिसुआ से नीतू सिंह, रजौली से पिंकी भारती और गोविंदपुर से पूर्णिमा यादव के लिए वोट मांगे। तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव बिहार के स्वाभिमान का है। लालटेन सिर्फ प्रतीक नहीं, यह बिहार के उजाले का चिन्ह है।
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के “कट्टा वाली सरकार” वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी डर गए हैं, तभी एक हेलीकॉप्टर को रोकने के लिए 30-30 हेलीकॉप्टर लगाए जा रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता समझदार है, वह विकास के नाम पर वोट करेगी, दिखावे के नहीं।
bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates | Tejashwi Yadav | rjd leader tejashwi yadav | rjd tejashwi yadav | Tejashwi Yadav alliance | Tejashwi Yadav accident
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us