Advertisment

बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव बने महागठबंधन के चेहरा, RJD ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग ‘परिवर्तन की आंधी’, जनता से मांगा एक मौका

बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित कर दिया है। राजद ने नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर ‘तेजस्वी को एक मौका देने’ की अपील की है। गाने में 17 महीने के कामों और तेजस्वी को ‘परिवर्तन की आंधी’ बताया गया है।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav RJD Campaign Song

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है। सीट बंटवारे और चेहरे की सियासत के बाद आखिरकार महागठबंधन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया है। तीसरे डिप्टी सीएम की कुर्सी के लिए अभी नाम तय नहीं हुआ है। तेजस्वी के सीएम फेस घोषित होते ही राजद ने चुनावी प्रचार का बिगुल बजा दिया है।

शुक्रवार से तेजस्वी यादव अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। पहले ही दिन वे पांच विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। प्रचार के आगाज़ के साथ ही राजद ने एक नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘परिवर्तन की आंधी हैं तेजस्वी’। इस गाने के बोल और संदेश दोनों ही तेजस्वी यादव की छवि को जनता के मन में “नई उम्मीद” के रूप में स्थापित करने की कोशिश करते हैं।

गाने में तेजस्वी यादव को एक ऐसे नेता के रूप में दिखाया गया है जिसने सिर्फ़ वादे नहीं, बल्कि काम से भरोसा जीता है। बोल हैं- “मन भी जीता, दिल भी जीता, भरोसा जीता है। सेवाभावी, कर्मठ योद्धा, काम में जिसके सफलता है।” गाने के जरिए जनता से अपील की गई है कि “तेजस्वी को इस बार एक मौका देना है।” राजद ने इस सॉन्ग के माध्यम से तेजस्वी को “परिवर्तन की आंधी” बताते हुए यह संदेश दिया है कि अब बिहार को नए नेतृत्व की जरूरत है।

राजद के इस कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को भी विस्तार से दिखाया गया है। वीडियो में दावा किया गया है कि तेजस्वी ने अपने अल्प कार्यकाल में पांच लाख सरकारी नौकरियां दीं, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार किए, और प्रशासनिक पारदर्शिता को प्राथमिकता दी। राजद का दावा है कि तेजस्वी ने 17 महीने में वो कर दिखाया जो दूसरे 17 सालों में नहीं कर सके।

Advertisment

इस गीत में तेजस्वी यादव को “A टू Z का नेता” बताया गया है, यानी हर वर्ग, हर समुदाय का प्रतिनिधि। गाने में कहा गया है - “तेजस्वी के नस-नस में बिहार है, वो बिहार का बेटा है।” इसके जरिए पार्टी ने महागठबंधन में एकता और बिहारियत की भावना को मजबूत करने की कोशिश की है। साथ ही भाजपा और एनडीए पर सीधा प्रहार करते हुए कहा गया है कि “20 बरस से जो बिहार पर बोझ है, उसे हटाने का समय आ गया है।”

Tejashwi Yadav | rjd | BJP vs RJD Bihar

BJP vs RJD Bihar rjd तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav
Advertisment
Advertisment