Advertisment

Bihar Election 2025: पटना में CM नीतीश के समर्थकों ने पोस्टर लगाया "टाइगर अभी जिंदा है"

बिहार चुनाव 2025 के नतीजों से पहले पटना में "टाइगर अभी जिंदा है" पोस्टर ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है। नीतीश कुमार के समर्थकों ने यह संदेश दिया है कि सत्ता की जंग में अब भी उनका टाइगर मैदान में है।

author-image
YBN Bihar Desk
एडिट
Nitish Kumar Tiger Zinda hai

पटना, वाईबीएन डेस्क।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दो चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब पूरा राज्य 14 नवंबर का इंतजार कर रहा है, जब मतगणना के साथ यह तय होगा कि अगली सरकार किसकी होगी। नतीजों से पहले सियासी गलियारों में दावों और पोस्टरों की जंग तेज हो गई है। पटना की सड़कों पर इन दिनों एक पोस्टर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा, “टाइगर अभी जिंदा है।”

रणजीत सिन्हा ने लगवाया पोस्टर

यह पोस्टर जनता दल (यू) के नेता और बिहार सरकार के मंत्री रहे रणजीत सिन्हा ने लगवाया है। इसमें नीतीश कुमार को “दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण और अल्पसंख्यक के संरक्षक” के रूप में पेश किया गया है। पोस्टर यह संकेत दे रहा है कि नीतीश कुमार अब भी एनडीए के केंद्रीय चेहरा बने हुए हैं, और तबीयत से जुड़ी अफवाहों के बावजूद उनका राजनीतिक प्रभाव कायम है।

विपक्षी पार्टियों ने कई तरह के सवाल उठाए थे

चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर विपक्षी पार्टियों ने कई तरह के सवाल उठाए थे। लेकिन यह पोस्टर उनके समर्थकों का यह दावा मजबूती से सामने लाता है कि बीमार होने के बावजूद शेर, शेर ही रहता है। इसे एनडीए में जेडीयू की ताकत दिखाने और यह संदेश देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है कि नीतीश अब भी सत्ता के खेल के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

एग्जिट पोल के रुझानों से एनडीए को राहत

इस बीच, एग्जिट पोल के रुझानों ने एनडीए को राहत दी है। 16 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से करीब 154 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं। अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं, तो नीतीश कुमार की सरकार की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

Advertisment

bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates

Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live bihar election 2025
Advertisment
Advertisment