Advertisment

Bihar Election 2025: वारिसलीगंज में दो बाहुबली घरानों की पत्नियां आमने-सामने, 30 साल पुरानी रंजिश ने चुनाव को बनाया हाई-वोल्टेज ड्रामा

बिहार चुनाव 2025 में नवादा की वारिसलीगंज सीट पर दो बाहुबली नेताओं की पत्नियां आमने-सामने हैं। यहां अरुणा देवी (बीजेपी) बनाम अनीता कुमारी (आरजेडी) की टक्कर हो रही है।

author-image
YBN Bihar Desk
Warisaliganj Assembly election

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण कई दिलचस्प मुकाबलों से भरा है, लेकिन नवादा जिले की वारिसलीगंज सीट इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। यहां सियासत सिर्फ दलों की नहीं, बल्कि दो बाहुबली घरानों की तीन दशक पुरानी रंजिश की नई कड़ी बन गई है। इस सीट पर आरजेडी उम्मीदवार अनीता कुमारी और बीजेपी की अरुणा देवी आमने-सामने हैं। दोनों ही शक्तिशाली राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखती हैं और अपने-अपने पति के प्रभाव व जनाधार के सहारे चुनाव मैदान में डटी हैं।

वारिसलीगंज की सियासत हमेशा से वर्चस्व, जातीय समीकरण और प्रभाव की राजनीति का केंद्र रही है। इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प इसलिए है क्योंकि यह सीधे तौर पर अशोक महतो बनाम अखिलेश सिंह की पुरानी प्रतिद्वंद्विता का विस्तार बन चुका है। दोनों नेताओं के बीच 1990 के दशक से वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है, जो अब उनकी पत्नियों के बीच राजनीतिक जंग में बदल गई है।

आरजेडी ने बाहुबली नेता अशोक महतो की पत्नी अनीता कुमारी को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है, वहीं कांग्रेस ने उसी सीट से सतीश कुमार को उम्मीदवार बनाकर महागठबंधन की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया है। इससे विपक्षी एकता पर सवाल उठ रहे हैं और एनडीए को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा मिलने की संभावनाएं बढ़ी हैं।

दूसरी ओर, बीजेपी ने अरुणा देवी पर भरोसा जताया है, जो दो बार से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अरुणा देवी न सिर्फ अखिलेश सिंह की पत्नी हैं बल्कि क्षेत्र में उनका खुद का राजनीतिक प्रभाव भी काफी मजबूत है। 2020 के चुनाव में उन्होंने 25 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी और इस बार वे हैट्रिक बनाने की कोशिश में हैं।

Advertisment

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar news live aaj ka | bihar news live hindi | bihar news live today | bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News 

Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live bihar election 2025 bihar news live today bihar news live hindi bihar news live aaj ka Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment