/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/bihar-rjd-fam-2025-10-18-12-09-56.jpg)
Bihar Election 2025: 9वीं पास तेजस्वी— 12वीं पास तेज प्रताप, क्या हैं हैरान करने वाले अंतर? | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । बिहार की राजनीति के चर्चित चेहरे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा चुनाव के लिए जो हलफनामा दाखिल किया है, उसने सबको चौंका दिया है। संपत्ति के मामले में छोटे भाई तेजस्वी से पीछे, लेकिन शिक्षा में आगे हैं। पढ़िए - तेजस्वी की एक करोड़ से अधिक की अचल और 91 लाख रुपये लाख की चल संपत्ति का पूरे ब्यौरे के साथ 8 मुकदमों की अनसुनी कहानी।
राष्ट्रीय जनता दल RJD के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार की राजनीति के सबसे रंगीन मिजाज नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कारण है महुआ विधानसभा सीट से उनकी उम्मीदवारी के लिए दाखिल किया गया हलफनामा Affidavit। यह सिर्फ एक चुनावी दस्तावेज़ नहीं, बल्कि तेज प्रताप की निजी और आर्थिक ज़िंदगी का आईना है, जिसमें कई हैरान करने वाले फ़र्क साफ दिखते हैं।
राजनीति की गलियारों में हमेशा तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav के मुकाबले 'कम आंके' जाने वाले तेज प्रताप ने इस हलफनामे के ज़रिए एक बड़ा मनोवैज्ञानिक दांव खेला है। उन्होंने दिखा दिया कि मैदान में वो भले ही पीछे दिखें, पर उनकी कहानी में कई ऐसे मोड़ हैं जो उन्हें बिल्कुल अलग खड़ा करते हैं।
शिक्षा में छोटे भाई से 'अमीर', संपत्ति में क्यों 'गरीब'?
हलफनामे का सबसे दिलचस्प पहलू है शिक्षा और संपत्ति का विरोधाभास। आमतौर पर यह माना जाता है कि बड़े भाई तेज प्रताप, तेजस्वी के मुकाबले शैक्षिक रूप से थोड़े कमजोर होंगे, पर आंकड़े कुछ और कहते हैं। तेज प्रताप ने वर्ष 2010 में पटना के प्रतिष्ठित राम मोहन राय सेकेंडरी स्कूल से इंटरमीडिएट 12वीं पास किया है। वहीं, उनके छोटे भाई और बिहार की राजनीति के मजबूत स्तंभ तेजस्वी यादव सिर्फ नौवीं कक्षा पास हैं। यह एक बड़ा 'डेटा पॉइंट' है लेकिन संपत्ति के मामले में कहानी बिलकुल उलट है।
तेजस्वी अपने बड़े भाई से कई गुना आगे निकल गए हैं। तेज प्रताप की कुल चल संपत्ति 91 लाख 65 हज़ार 629 रूपए है। तेज प्रताप की कुल अचल संपत्ति एक करोड़ 96 लाख 47 हज़ार 914 रूपए है। तेजस्वी की कुल चल संपत्ति 6 करोड़ 12 लाख 48 हज़ार 877 रूपए और तेजस्वी की कुल अचल संपत्ति एक करोड़ 88 लाख 50 हज़ार रूपए है।
चल संपत्ति के मामले में तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप को बहुत पीछे छोड़ दिया है। जहां तेजस्वी 6 करोड़ से ज़्यादा की चल संपत्ति के मालिक हैं, वहीं तेज प्रताप करीब 91 लाख पर हैं। अचल संपत्ति के मोर्चे पर दोनों भाई लगभग बराबरी पर हैं।
कारों के शौकीन 'तेज' के गैरेज में क्या-क्या?
अगर कोई चीज है जो तेज प्रताप को तेजस्वी से अलग करती है, तो वह है वाहनों के प्रति उनका शौक। हलफनामे से पता चलता है कि तेज प्रताप यादव गाड़ियों के जबरदस्त शौकीन हैं और उनके पास एक शानदार काफिला मौजूद है, जबकि तेजस्वी यादव के नाम पर कोई भी निजी वाहन दर्ज नहीं है।
तेज प्रताप के वाहनों का संग्रह Car Collection बीएमडब्ल्यू BMW कार यह बताती है कि तेज प्रताप हाई-एंड लक्जरी वाहनों का शौक रखते हैं। होंडा अमेज Honda Amaze रोज़मर्रा के उपयोग के लिए एक आरामदायक और विश्वसनीय कार। स्कोडा Skoda कार एक और प्रतिष्ठित यूरोपीय ब्रांड की कार। महंगी बाइक 6 लाख 85 हज़ार 969/- रुपये की कीमत की एक हाई-एन्ड मोटरसाइकिल भी उनके नाम पर दर्ज है, जो उनके स्पोर्टी नेचर को दर्शाती है।
यह अंतर दोनों भाइयों के व्यक्तित्व को भी उजागर करता है। जहां तेजस्वी शायद 'सादगी' या 'फोकस ऑन पॉलिटिक्स' का प्रदर्शन करते हैं, वहीं तेज प्रताप जीवन को 'खुले' तरीके से जीना पसंद करते हैं।
शेयर, कैश और बैंक बैलेंस कहां से आया 91 लाख का फ़ंड?
हलफनामे में तेज प्रताप ने अपनी चल संपत्ति का विस्तृत विवरण दिया है। यह दिखाता है कि उनका पैसा कहां-कहां निवेशित है।
गौर करने वाली बात यह है कि तेज प्रताप के पास 22 लाख रूपए मूल्य के 200 ग्राम सोने के आभूषण भी हैं, जो उनके गहनों के संग्रह को दिखाता है। विभिन्न कंपनियों जैसे ब्रज ब्रेवरेज में उनके शेयर भी यह बताते हैं कि उनका निवेश सिर्फ पारंपरिक संपत्ति तक ही सीमित नहीं है।
मुकदमों की कहानी: तलाक समेत 8 केस दर्ज
राजनीतिक जीवन में मुकदमेबाजी कोई नई बात नहीं है, लेकिन तेज प्रताप के हलफनामे में दर्ज मामलों पर भी खास ध्यान गया है। उन पर कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। अगर हम दोनों भाइयों की तुलना करें, तो यहां भी एक बड़ा फ़र्क है। तेज प्रताप यादव पर दर्ज मुकदमे 8 और तेजस्वी यादव पर दर्ज मुकदमे 16 हैं। तेज प्रताप पर दर्ज मुकदमों में सबसे ज्यादा चर्चित मामला पटना फैमिली कोर्ट में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती से चल रहा तलाक का मुकदमा भी शामिल है।
यह व्यक्तिगत संघर्ष, जो अब कानूनी रूप ले चुका है, हलफनामे में भी दर्ज किया गया है, जो उनकी पारदर्शी स्वीकारोक्ति को दर्शाता है।
पांच वर्षों की आय कितना कमाते हैं 'तेज'?
तेज प्रताप यादव की आयकर रिटर्न ITR फाइलिंग से पिछले पांच वर्षों की उनकी वार्षिक आय का पैटर्न पता चलता है। यह आंकड़े उनकी आय के उतार-चढ़ाव को दर्शाते हैं।
वित्तीय वर्ष Financial Year | दाखिल की गई आय Income Declared |
2020-2021 | 1755599 |
2021- 2022 | 1727540 |
2022-2023 | 1681228 |
2022-2024 | 3750494 |
साल 2024 के वित्तीय वर्ष में उनकी आय में आया उछाल लगभग दोगुना एक बड़ा प्रश्न खड़ा करता है कि क्या यह आय किसी विशेष व्यापारिक डील या निवेश से हुई थी। यह आंकड़े उनकी आर्थिक स्थिति और स्रोतों को समझने में मदद करते हैं।
तेज प्रताप का 'अनस्क्रिप्टेड' राजनीतिक किरदार
तेज प्रताप यादव का हलफनामा सिर्फ आंकड़ों का पुलिंदा नहीं है। यह बिहार की राजनीति के एक ऐसे अनस्क्रिप्टेड Unscripted किरदार की कहानी है जो अपने छोटे भाई से शैक्षिक रूप से आगे होने का दावा करता है, लेकिन संपत्ति के मामले में बहुत पीछे है। उनका वाहनों का शौक, मुकदमों की संख्या और 22 लाख रूपए के सोने का संग्रह - सब मिलकर एक ऐसा राजनीतिक चित्र बनाते हैं जो जटिल भी है और आकर्षक भी।
यह हलफनामा स्पष्ट करता है कि तेज प्रताप एक 'संपत्ति-केंद्रित' नेता के बजाय एक 'शिक्षा-सम्पन्न' और 'शौकीन' व्यक्ति के रूप में सामने आए हैं, जिन पर 8 मुकदमे जिनमें तलाक भी शामिल है दर्ज हैं। अब देखना यह होगा कि महुआ की जनता उनके इस "खुले पन्ने" को स्वीकार करती है या नहीं।
Tej Pratap Vs Tejashwi | Yadav family politics | Election Affidavit Facts | bihar election 2025