Advertisment

जयचंदों की साजिश या नई शुरुआत? बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव का इमोशनल पल, बोले – जनता ही असली मालिक

बिहार चुनाव 2025 में तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से बेदखली पर बड़ा बयान दिया। कहा – जयचंदों की साजिश से निकाला गया, लेकिन जनता ही असली मालिक है। तेजस्वी यादव पर भी अप्रत्यक्ष वार किया।

author-image
YBN Bihar Desk
बिहार चुनाव 2025 : RJD में वापसी नहीं 'मरना मंजूर' क्यों कह रहे हैं तेज प्रताप? | यंग भारत न्यूज

बिहार की राजनीति एक बार फिर भावनाओं और पारिवारिक टकराव से गरम हो गई है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जो अब अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के साथ मैदान में हैं, ने नवादा की रैली में कहा कि उन्हें जयचंदों की साजिश से राजद से बाहर कर दिया गया। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि असली मालिक जनता है।

तेज प्रताप यादव इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। उनकी पार्टी ने 35 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से एक हैं नवादा के रजौली से प्रकाशवीर। जनसभा में तेज प्रताप ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने उन्हें धोखा दिया, वही अब बहुरूपिया बनकर घूम रहे हैं। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि जनता के बीच आने से उन्हें फिर से आत्मविश्वास मिला है।

उन्होंने अपने पिता लालू यादव की बातों को याद करते हुए कहा कि पिताजी कहते थे कि जब मन विचलित हो जाए तो जनता के बीच चले जाओ। आज उसी भरोसे के साथ आया हूं। तेज प्रताप ने रैली में कहा कि जनता ही भगवान है और वही उन्हें ताकत देती है।

तेज प्रताप यादव इस बार अपनी पुरानी सीट महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार मुकेश कुमार रोशन से है। इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि तेज प्रताप का नाम और परिवारिक पहचान दोनों इस चुनावी जंग को अलग दिशा दे रहे हैं।

Advertisment

हाल ही में महुआ में तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर से प्रचार किया था। इसके जवाब में तेज प्रताप ने उसी दिन राघोपुर में उतरकर दो जनसभाएं कीं। सोशल मीडिया पर उन्होंने तेजस्वी को अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना भी बनाया।

राबड़ी देवी ने जब तेज प्रताप के बारे में पूछा गया तो कहा कि बेटा है, आशीर्वाद हमेशा रहेगा, लेकिन अलग पार्टी होने के कारण प्रचार में नहीं जा सकती। लालू परिवार के दोनों बेटों के बीच यह सियासी फासला अब खुलकर सामने आ चुका है। एयरपोर्ट पर हाल की मुलाकात में दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई, जो इस रिश्ते की ठंडक को और उजागर करती है।

bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | tej pratap yadav | tej pratap yadav news | tej pratap yadav post

Advertisment
tej pratap yadav post tej pratap yadav news tej pratap yadav Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live Bihar election 2025 impact Bihar election 2025 analysis bihar election 2025
Advertisment
Advertisment