Advertisment

बिहार चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे रणनीति की समीक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election) की तैयारी में जुटी BJP ने पटना में बैठक बुलाई। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रणनीति पर चर्चा होगी और Lalu Prasad के बयान पर निंदा प्रस्ताव।

author-image
YBN Bihar Desk
Rajnath Singh Bihar Election
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Election 2025) की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करेंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल (Dr. Dilip Jaiswal) ने संगठनात्मक रणनीति पर विस्तृत चर्चा करेंगे।

Advertisment

चुनावी रणनीति और निंदा प्रस्ताव पर जोर

इस बैठक में भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को लेकर अपनी रणनीति तय करेगी। साथ ही, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) के बारे में दिए गए विवादित बयानों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। 

1200 कार्यकर्ताओं ने लेंगे हिस्सा, NDA गठबंधन पर मंथन

Advertisment

बैठक में लगभग 1200 भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने भाग लेंगे। इस दौरान NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा। इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) राजनीतिक प्रस्ताव रखेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और नित्यानंद राय (Nityanand Rai) चुनावी रणनीति पर अपने विचार साझा करेंगे। 

केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को किया प्रचारित

बैठक में केंद्र सरकार (Central Government Schemes) और बिहार सरकार (Bihar Government) की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्हें जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है, जिसे चुनाव प्रचार में उजागर किया जाएगा।

Advertisment

लालू प्रसाद के बयान पर भाजपा का हमला

भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि RJD प्रमुख ने जानबूझकर डॉ. आंबेडकर का अपमान किया है, जो संविधान निर्माता (Constitution Maker) थे। उन्होंने कहा कि दलित समाज (SC/ST Community) इसका जवाब चुनाव में देगा।

Bihar news bihar election 2025 bihar election Bihar News Hindi bihar news live hindi Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment