/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/chirag-paswan-narendra-modi-2025-11-10-15-16-01.jpg)
बिहार की सियासत में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के एक मजबूत स्तंभ और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा और अटूट निष्ठा का परचम लहरा दिया है। एक न्यूज एजेंसी से इंटरव्यू में चिराग पासवान ने न केवल पीएम मोदी के प्रति अपने 'बहुत ज्यादा प्यार' का इजहार किया, बल्कि बिहार विधानसभा चुनावों के बाद किसी भी पोस्ट-पोल गठबंधन की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर डाला। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।
चिराग पासवान ने जिस जोर और स्पष्टता के साथ अपनी वफादारी जताई, वह सियासी गलियारों में चल रही उन तमाम अटकलबाजियों पर पानी फेरने के लिए काफी है जिनमें कहा जा रहा था कि चुनाव के नतीजे आने के बाद स्थिति के अनुसार गठबंधन बदले जा सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस की प्रियंका गांधी उनके पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान की तरह, उन्हें विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दे सकती हैं? तो चिराग का जवाब साफ और दो-टूक था। उन्होंने स्वीकार किया कि वह प्रियंका गांधी से बातचीत करते हैं, लेकिन साथ ही दोहराया कि मैं फिर से जोर देकर कहना चाहता हूं कि जब तक मेरे प्रधानमंत्री हैं, मैं बिल्कुल भी कहीं नहीं जा रहा हूं। मेरी निष्ठा और मेरा प्यार कायम है। मुझे उनसे बहुत ज्यादा प्यार है।
इस पूरे प्रसंग में चिराग पासवान ने अपने पिता और दलित नेता राम विलास पासवान की राजनीतिक विरासत को भी याद किया, जिन्हें उनकी सटीक राजनीतिक भविष्यवाणियों के कारण अक्सर "मौसम वैज्ञानिक" कहा जाता था। चिराग ने इस बात पर गर्व जताया कि राम विलास पासवान ने जिस भी गठबंधन का दामन थामा, वही सत्ता में पहुंचा। उन्होंने पार्टी के इतिहास का हवाला देते हुए बताया कि कैसे 2000 में एलजेपी के गठन के बाद 2002 में उनके पिता ने एनडीए से अलग होकर यूपीए का रुख किया और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका स्वागत किया। चिराग के मुताबिक, उस समय 'इंडिया शाइनिंग' के माहौल के बावजूद राम विलास पासवान का यूपीए में शामिल होना एक "शुभ संकेत" साबित हुआ और यूपीए की सरकार बनी। इसी तरह 2014 में एनडीए में वापसी के साथ ही एक बार फिर एनडीए की केंद्र में सरकार बनी।
चिराग पासवान के इस बयान का बिहार की वर्तमान चुनावी रणनीति में गहरा महत्व है। उन्होंने जनता की 'डबल इंजन' की सरकार में आस्था को एनडीए की मजबूती का आधार बताया। पीएम मोदी के 'हनुमान' के रूप में खुद को पेश कर चुके चिराग ने एक बार फिर नीतीश कुमार को एनडीए का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानते हुए अपनी पार्टी के 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' एजेंडे पर जोर दिया।
chirag paswan | Bihar leader Chirag Paswan | chirag paswan bihar | Chirag Paswan BJP | Chirag Paswan demands BJP | chirag paswan interview | Chirag Paswan Kingmaker | Chirag Paswan Latest Speech | Chirag Paswan LJP news | chirag paswan news | chirag paswan nitish kumar | chirag paswan on bihar elections | Chirag Paswan Statement
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us