/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/Lj5fZFKM27HpcHW9Lauh.jpg)
बिहार की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP-R] के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में हजारों समर्थकों के सामने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने साफ कहा कि वह बिहार के लिए नहीं, बल्कि बिहारियों के लिए चुनाव लड़ेंगे।
"243 सीटों पर लड़ूंगा, बिहार को नंबर-1 बनाऊंगा"
अपने भाषण में चिराग ने ऐतिहासिक घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मैं बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ जनता की सेवा करूंगा। चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार को देश का नंबर-1 राज्य बनाकर रहूंगा।
"जनता तय करे, कहां से लड़ूं"
चिराग ने अपने समर्थकों को चौंकाते हुए कहा कि मेरे अपनों ने मुझे घर से निकाल दिया, लेकिन बिहार की जनता ने साथ दिया। अब यह आपको तय करना है कि मैं किस सीट से चुनाव लड़ूं। आप जहां कहेंगे, मैं वहां से विधायक बनने आऊंगा।
विपक्ष पर जमकर बरसे
चिराग ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग भूल गए कि मैं शेर (रामविलास पासवान) का बेटा हूं। मुझे खत्म करने की साजिश रची गई, लेकिन जनता ने साथ दिया। महागठबंधन के पास न तो नीति है, न ही नेता। उनका एकमात्र एजेंडा सिर्फ सत्ता पाना है।