Advertisment

Bihar Election को लेकर Congress सक्रिय, INDI गठबंधन की चुनावी कमेटियों की सूची जारी

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने इंडी गठबंधन की समन्वय, मैनिफेस्टो, कैंपेन, मीडिया और सोशल मीडिया कमेटियों की सूची जारी की; तेजस्वी यादव को भेजी गई नामों की सूची।

author-image
YBN Bihar Desk
Congress List INDI Alliance Bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में कांग्रेस ने तेजी पकड़ ली है। पार्टी नेइंडिया गठबंधनके तहत राज्य में गठित की गई विभिन्न चुनावी कमेटियों के लिए अपने प्रतिनिधियों के नाम तय कर लिए हैं। इन नामों कीआधिकारिक सूची शनिवार को राजद नेता और समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव को भेज दी गई है।

तेजस्वी यादव को भेजी सूची, कांग्रेस दिखा रही गंभीरता

कांग्रेस की ओर से भेजी गई इस सूची पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षराजेश कुमारके हस्ताक्षर हैं। यह सूची कांग्रेस के बिहार प्रभारीकृष्णा अल्लावारूऔर पार्टी महासचिव (संगठन)केसी वेणुगोपालको भी भेजी गई है। इससे साफ है कि कांग्रेस इस बारसमन्वय और रणनीति दोनों में चुस्तदिखना चाहती है।

कमेटियों में शामिल प्रमुख चेहरे:

समन्वय समिति:

  • कृष्णा अल्लावारू
  • राजेश राम
  • शकील अहमद खान
  • मदन मोहन झा

मैनिफेस्टो समिति:

  • अमिताभ दूबे
  • करुणा सागर
  • शिवजतन ठाकुर
  • अली अनवर अंसारी
  • जगदीश प्रसाद
  • पंकज शहताभ
  • मनजीत आनंद साहू

कैंपेन समिति:

  • मो. जावेद
  • मनोज राम
  • समीर कुमार सिंह
  • प्रवीण कुशवाहा
  • कैसर अली

मीडिया समिति:

  • अभय दूबे
  • राजेश राठौड़

सोशल मीडिया समिति:

  • मनु जैन
  • प्रणव
  • सौरभ कुमार

चुनाव की रणनीति में दिखेगा कांग्रेस का ‘फोकस’

इन कमेटियों का गठन स्पष्ट करता है कि कांग्रेस बिहार में इस बारकेवल सीटों के बंटवारे तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्किनीतिगत दस्तावेज, मीडिया मैनेजमेंट और डिजिटल प्रचारतक हर मोर्चे पर खुद को सक्रिय रखेगी।

Advertisment

माना जा रहा है कि इन कमेटियों के जरिये कांग्रेस इंडिया गठबंधन में अपनीबात भी मजबूती से रखेगीऔर चुनावी ज़मीन पर अपनी भूमिका को अधिक प्रभावशाली बनाएगी।

Bihar elections 2025 Bihar elections Bihar Election News Bihar Election 2025 News bihar election 2025 bihar election Congress
Advertisment
Advertisment