Advertisment

पूर्व IPS Shivdeep Lande का बड़ा ऐलान, सभी 243 सीटों पर लड़ेंगी हिंद सेना

पूर्व IPS शिवदीप लांडे की पार्टी हिंद सेना बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव। कहा- सिस्टम सुधारने राजनीति में आए, युवाओं को नेता बनाएंगे, ना कि नेता बनना है।

author-image
YBN Bihar Desk
Shivdeep Lande
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूर्व आईपीएस अधिकारी और चर्चित छवि वाले शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) अब बिहार की राजनीति में नई क्रांति का दावा लेकर मैदान में हैं। पूर्णिया में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने एलान किया कि उनकी पार्टी 'हिंद सेना' बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सिस्टम से लड़ते-लड़ते राजनीति में उतरे लांडे

लांडे ने कहा कि जब वे पुलिस सेवा में थे, तब ही यह समझ आ गया था कि सिस्टम को भीतर से बदले बिना बदलाव मुमकिन नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि पद रहते हुए सीमाएं होती हैं, लेकिन अब आम जनता के प्रतिनिधि के रूप में हर मुद्दे पर खुलकर बोल सकेंगे।

नेता बनने का नहीं, नेताओं को गढ़ने का है इरादा

शिवदीप लांडे ने साफ किया कि उनका मकसद मंत्री या सत्ता की कुर्सी नहीं है, बल्कि वो बिहार के 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आगे लाना चाहते हैं। उनका कहना है कि "अब तक बिहार में नेता का बेटा ही नेता बनता था, हिंद सेना इसे बदलने आई है।"

बेरोजगारी, पलायन और उद्योगहीनता पर चिंता

उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी इंडस्ट्रीज़ की कमी है, न व्यापार की संभावनाएं हैं और न ही रोजगार के मौके। डिग्री है, मगर नौकरी नहीं है, ऐसे युवाओं का दर्द जानता हूं — इसलिए राजनीति में आना जरूरी हो गया।

पप्पू यादव के आरोपों पर संयमित प्रतिक्रिया

Advertisment

हाल ही में पप्पू यादव ने उन पर काले धन का आरोप लगाया था, इस पर उन्होंने संयम से जवाब देते हुए कहा, "पप्पू यादव अच्छे इंसान हैं, गरीबों की मदद करते हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं।" लांडे ने कहा कि सात साल पहले उनके खाते में ₹32,500 था, आज भी उतना ही है।

आतंकवाद पर कड़ा रुख

पहलगाम हमले पर बोलते हुए लांडे ने कहा कि आतंकवाद कोई घटना नहीं, एक सोच है। जब तक इस आइडियोलॉजी पर कड़ी चोट नहीं होगी, ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस सेवा के दौरान आतंकी ऑपरेशनों में भी भागीदारी रही है।

Bihar bihar election 2025 bihar election Shivdeep Lande
Advertisment
Advertisment