Advertisment

बिहार चुनाव: गिरिराज सिंह ने छेड़ा 'धर्म-अधर्म' का बिगुल, कहा- "यह राम-रावण की लड़ाई होगी"

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को 'धर्म-अधर्म' की लड़ाई बताया। जानें किसे कहा 'रावण' और 'कौरव', और कैसे NDA एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।

author-image
YBN Bihar Desk
Giriraj Singh BJP Bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने चुनाव को "धर्म-अधर्म, राम-रावण और कौरव-पांडव की लड़ाई" बताया। साथ ही, उन्होंने महागठबंधन और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए राजनीतिक युद्ध का एलान कर दिया।

Advertisment

"बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे"

गिरिराज सिंह ने साफ किया कि बिहार में तुष्टीकरण की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके मुताबिक कुछ पार्टियां वेष बदलकर और भ्रम फैलाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें मौका नहीं देगी।

उन्होंने एनडीए की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि सभी 243 सीटों पर NDA का प्रत्याशी होगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा।

Advertisment

चिराग पासवान को लेकर क्या कहा?

LJP नेता चिराग पासवान के "सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने" के दावे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अच्छी बात है, लेकिन सच यह है कि हर सीट पर NDA ही जीतेगी।

लालू यादव पर तंज: "तलवार से केक काटेंगे, तो स्कूटर पर भैंसा भी चढ़ा देंगे!"

Advertisment

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तलवार से केक काटने वाले वीडियो पर गिरिराज सिंह ने जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि लालू जी कुछ भी कर सकते हैं। अगर मौका मिले तो स्कूटर पर भैंसा चढ़ाकर भी घोटाला कर देंगे। यही उनकी खासियत है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता अब लालू के "घड़ियाली आंसू" में नहीं आएगी।

AAP पर सख्त हमला: मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम?

आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर गिरिराज सिंह का बयान और भी आक्रामक रहा। उन्होंने कहा कि मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम? बिहार में आप का कोई वजूद नहीं है।

Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment