/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/nbKDg1zwGcRAl9w20Tqz.jpg)
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने चुनाव को "धर्म-अधर्म, राम-रावण और कौरव-पांडव की लड़ाई" बताया। साथ ही, उन्होंने महागठबंधन और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए राजनीतिक युद्ध का एलान कर दिया।
"बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे"
गिरिराज सिंह ने साफ किया कि बिहार में तुष्टीकरण की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके मुताबिक कुछ पार्टियां वेष बदलकर और भ्रम फैलाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें मौका नहीं देगी।
उन्होंने एनडीए की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि सभी 243 सीटों पर NDA का प्रत्याशी होगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा।
चिराग पासवान को लेकर क्या कहा?
LJP नेता चिराग पासवान के "सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने" के दावे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अच्छी बात है, लेकिन सच यह है कि हर सीट पर NDA ही जीतेगी।
लालू यादव पर तंज: "तलवार से केक काटेंगे, तो स्कूटर पर भैंसा भी चढ़ा देंगे!"
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तलवार से केक काटने वाले वीडियो पर गिरिराज सिंह ने जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि लालू जी कुछ भी कर सकते हैं। अगर मौका मिले तो स्कूटर पर भैंसा चढ़ाकर भी घोटाला कर देंगे। यही उनकी खासियत है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता अब लालू के "घड़ियाली आंसू" में नहीं आएगी।
AAP पर सख्त हमला: मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम?
आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर गिरिराज सिंह का बयान और भी आक्रामक रहा। उन्होंने कहा कि मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम? बिहार में आप का कोई वजूद नहीं है।