/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/indi-meeting-bihar-election-2025-2025-06-26-13-20-11.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2024 (Bihar Vidhan Sabha Election 2024) की तैयारियों को लेकर इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने एक्टिव मोड में आ गया है। 30 जून को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें चुनावी घोषणा पत्र (Common Manifesto) पर चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे। यहां विधानसभा चुनाव में गठबंधन किन-किन मुद्दों पर मैदान में उतरेगा, इसका साझा संकल्प पत्र (Sankalp Patra) तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, चुनावी रणनीति (Election Strategy) और जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा होगी।
बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल हैं:
राजद (RJD): प्रो. मनोज झा, सुधाकर सिंह, प्रो. अनवर पाशा, प्रो. सुबोध मेहता
कांग्रेस (Congress): अमिताभ दूबे, करुणा सागर, शिवजतन ठाकुर
भाकपा माले (CPI-ML): मीना तिवारी, प्रो. अभ्युदय
माकपा (CPI): सर्वोदय शर्मा
वीआईपी (VIP): प्रो. दिनेश सहनी, नुरूल होदा
भाकपा (CPIM): प्रो. एम जब्बार आलम, रामबाबू कुमार
समन्वय समिति की मुहर लगेगी
चुनावी घोषणा पत्र में शामिल मुद्दों को इसी उपसमिति द्वारा फाइनल किया जाएगा। इसके बाद 4 जुलाई को INDIA गठबंधन की समन्वय समिति (Coordination Committee) की बैठक होगी, जहां इन प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
चुनाव आयोग भी हुआ सक्रिय
इस बीच, निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने भी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतदाता सूची (Voter List) का पुनर्निरीक्षण 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा और सितंबर तक इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है, क्योंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।