/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/A63AL0sIJKj9vkXu9q1b.jpg)
बिहार की राजनीति में एक बार फिर तूफान आ गया है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि "अगर कोई ज्यादा सीटें हथियाने की कोशिश करेगा, तो हम जवाब देंगे।" यह बयान NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर बढ़ते तनाव के बीच आया है।
NDA में क्यों बढ़ रहा तनाव?
चिराग पासवान की मांग पर मांझी का गुस्सा:
चिराग पासवान ने 2024 लोकसभा चुनाव में LJP के लिए अधिक सीटों की मांग की है।
मांझी ने कहा – "हमें 2 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट का वादा किया गया था, लेकिन सिर्फ 1 दी गई। फिर भी हमने 100% जीत दर्ज की।"
2020 विधानसभा चुनाव का हवाला:
मांझी ने कहा कि 2020 के चुनाव में HAM ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा और 4 पर जीत हासिल की, जो किसी से कम नहीं है।
उन्होंने आगे कहा – "हम NDA की एकता बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन अगर कोई गलत राजनीतिक गणित लगाएगा, तो हम जवाब देंगे।"
नीतीश कुमार vs चिराग पासवान:
चिराग पासवान BJP के करीब माने जाते हैं, जबकि मांझी नीतीश कुमार के साथ मजबूत संबंध रखते हैं।
NDA में JD(U), BJP, HAM, और LJP के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद बढ़ रहे हैं।
"मोदी का कार्यकाल भारत का स्वर्णकाल": मांझी
इससे पहले, जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि "पीएम मोदी के 11 साल के शासन ने भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दी है।" उन्होंने कहा कि मोदी जी के फैसलों ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में मोदी जी की डबल इंजन सरकार काम कर रही है।
लालू यादव पर भी साधा निशाना
मांझी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लालू के शासनकाल में अपराधियों और पीड़ितों के बीच समझौता होता था, आज ऐसा नहीं होता। बिहार में अब कानून व्यवस्था मजबूत हुई है।