Advertisment

लालू यादव पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप, BJP ने किया विरोध

भारतीय जनता पार्टी ने लालू यादव पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। जानें क्यों विवाद में है RJD सुप्रीमो और क्या है पूरा मामला।

author-image
YBN Bihar Desk
Lalu Yadav Ambedkar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) का अपमान करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने एक ट्वीट के जरिए लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता खुद को सामाजिक न्याय (Social Justice) का मसीहा बताते हैं, उन्होंने दलित समाज (Dalit Community) के आराध्य नेता का सार्वजनिक तौर पर अपमान किया है।

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी के अनुसार, एक कार्यक्रम के दौरान बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर लालू यादव के चरणों के पास रखी गई थी, लेकिन RJD नेता ने न तो उसे उठाया, न ही सम्मान दिया। BJP ने इसे जानबूझकर की गई अनदेखी बताया और कहा कि यह दलित समुदाय के प्रति उनकी असली मानसिकता को दर्शाता है।

"वोट बैंक के लिए दलितों का इस्तेमाल, पर सम्मान नहीं"

BJP ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि जो नेता खुद को सामाजिक न्याय का ठेकेदार (Social Justice Champion) बताते हैं, वे दलित वोट (Dalit Vote Bank) तो चाहते हैं, लेकिन उनके आदर्श पुरुष का सम्मान करना जरूरी नहीं समझते। डॉ. अंबेडकर ने देश के वंचितों को संविधान के जरिए अधिकार दिए, लेकिन आज उन्हीं की तस्वीर को चरणों में रख दिया गया। यह सिर्फ एक अपमान नहीं, बल्कि एक विचारधारा (Ideology) की पोल खोलता है।

Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment