Advertisment

मनीष कश्यप ने जनसुराज पार्टी जॉइन की, प्रशांत किशोर ने कहा— "बिहार की बदहाली से लड़ने वाला योद्धा"

BJP से इस्तीफे के बाद मनीष कश्यप ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ली, चनपटिया सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी।

author-image
YBN Bihar Desk
Prashant Kishor Manish Kashyap
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सोशल मीडिया सेंसेशन और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जनसुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) में शामिल होकर बिहार की राजनीति में नया मोड़ पैदा कर दिया है। सोमवार को पटना के बापू भवन में हुए "डिजिटल योद्धा समागम" कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने खुद मनीष को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

"नया बिहार बनाएंगे"— मनीष का संदेश

मनीष कश्यप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रशांत किशोर और जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह (Uday Singh) के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बुझी हुई आश जलाएंगे हम, घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम। पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।

प्रशांत किशोर ने दी खास तारीफ

इस मौके पर प्रशांत किशोर ने मनीष को सिर्फ एक यूट्यूबर नहीं, बल्कि "बिहार की कुव्यवस्था से लड़ने वाले योद्धा" के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि मनीष समाज में बदलाव की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

मनीष कश्यप बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट (Chanpatia Assembly Seat) से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी पुष्टि भी की थी। गौरतलब है कि पीएमसीएच विवाद (PMCCH Controversy) के बाद मनीष ने पिछले महीने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले ही उन्होंने भाजपा जॉइन की थी, लेकिन एक साल के भीतर ही पार्टी से नाता तोड़ लिया।

bihar news live today bihar news live hindi bihar newslive Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment