Advertisment

मुकेश सहनी का BJP पर सीधा हमला, आरक्षण और सम्मान की मांग दोहराई

मुकेश सहनी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि निषाद समाज झोला उठाने वाला नहीं, अब हक और आरक्षण के लिए संघर्ष करेगा। जानिए क्यों बिहार की राजनीति में निषाद समाज बना नया चुनावी मुद्दा।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Election Mukesh Sahani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच निषाद समाज को लेकर सियासत चरम पर है। वीआईपी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए साफ कर दिया है कि अब निषाद समाज झोला नहीं उठाएगा, अधिकार मांगेगा। उनका बयान सीधे-सीधे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के उस कथन का जवाब था जिसमें उन्होंने कहा था कि "मुंबई से आए लोग झोला उठाने लायक नहीं हैं।"

Advertisment

मुकेश सहनी ने अमित शाह पर लगाया आरोप

सहनी ने कहा कि "जो लोग अपने समाज के लिए संघर्ष करते हैं, उन्हें झोला उठाने वाला कहना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा ने 20 वर्षों में निषाद आयोग नहीं बनाया, अब वादे कर रही है। निषाद समाज अब जाग चुका है।" उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्री और MLC पद का वादा किया था, लेकिन उसे निभाया नहीं गया।

बिहार में निषाद समाज की उपस्थिति कई जिलों में निर्णायक है, खासकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर और छपरा जैसे क्षेत्रों में। सहनी का यह बयान न सिर्फ सामाजिक प्रतिनिधित्व की बात करता है बल्कि यह BJP की OBC और EBC वोट बैंक राजनीति को सीधे चुनौती देता है।

Advertisment

सहनी ने एक और बड़ा एलान किया कि जल्द ही "फुले" फिल्म को हर जिले, हर गांव में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जाएगा। उनका उद्देश्य सामाजिक जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि हम फुले की विचारधारा को गांव-गांव तक ले जाएंगे। हर थिएटर में फिल्म दिखाएंगे।


Bihar Bihar news latest bihar news Bihar News Today Mukesh Sahni Mukesh Sahni vs BJP Assembly Elections Bihar Bihar News Hindi Assembly election Bihar मुकेश सहनी
Advertisment
Advertisment