/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/N1Jz8axFDrYXa27yJe4m.jpg)
बिहार की सियासत में एक नई हलचल तब शुरू हुई जब जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को नालंदा जिले की इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट कहा कि निशांत कुमार एक शिक्षित, मर्यादित और योग्य व्यक्ति हैं और अगर वह चुनावी मैदान में उतरते हैं तो यह पार्टी और क्षेत्र दोनों के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि निशांत जनता का सम्मान करना जानते हैं और उनकी छवि एक शांत, व्यवहार कुशल नेता की बन सकती है।
निशांत कुमार को इस्लामपुर सीट क्यों?
इस्लामपुर विधानसभा सीट वर्तमान में खाली है और सांसद कौशलेंद्र का मानना है कि अगर निशांत इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो जनता उन्हें भारी समर्थन देगी। उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि "अगर वो आएंगे, तो उन्हें जिताकर भेजना हमारा कर्तव्य होगा।"
आपको बता दें कि, निशांत कुमार अब तक सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन हाल के महीनों में उनके नाम की चर्चा लगातार बढ़ी है। अगर वो इस बार मैदान में उतरते हैं, तो यह बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।