Advertisment

Nitish Kumar ने फिर दुहराया NDA में रहने का वादा, कहा- विकास के लिए JDU को मजबूत करें

CM नीतीश कुमार ने अधिवक्ताओं से जदयू को विधानसभा चुनाव में मजबूत समर्थन देने की अपील की। कहा- NDA में हैं और NDA के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish Kumar JDU Office (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर JDU ने अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है। शनिवार को पटना स्थित जदयू मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित अधिवक्ता समागम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अधिवक्ताओं से पार्टी को चुनाव में मजबूती देने का आह्वान किया।

Advertisment

विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं : नीतीश

उन्होंने कहा कि हाल ही में गठित जदयू विधि प्रकोष्ठ पार्टी के लिए एक सकारात्मक पहल है और इसके अधिवक्ता साथी न्याय और विकास के एजेंडे को ज़मीन पर उतारने में अहम भूमिका निभाएंगे। नीतीश ने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जदयू अब पूरी तरह एनडीए के साथ है और आगामी चुनाव एनडीए गठबंधन के तहत ही लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने हर वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है। अब कहीं नहीं जायेंगे, एनडीए के साथ हैं और इसी साथ आगे भी चलेंगे।

nitish kumar Bihar CM Nitish Kumar cm nitish kumar CM Nitish nitish
Advertisment
Advertisment