Advertisment

Nitish Kumar बनाम Chirag Paswan? Bihar की सियासत में उबाल!

बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीएम चेहरे को लेकर खींचतान जारी है। एलजेपी सांसद अरुण भारती ने चिराग पासवान को युवा और उपयुक्त नेता बताते हुए सीएम बनाने की वकालत की।

author-image
YBN Bihar Desk
chirag paswan vs nitish kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन संवाददाता। बिहार की सियासत में अगले विधानसभा चुनाव से पहले हलचल तेज हो गई है, लेकिन इस बार बहस महज़ गठबंधन या सीट बंटवारे की नहीं, बल्कि नेतृत्व की दिशा को लेकर है। जहां एनडीए एकजुट होने का दावा कर रहा है, वहीं अंदरखाने नेतृत्व को लेकर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। इस सियासी पृष्ठभूमि में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती का बयान एक नया मोड़ ले आया है।

अरुण भारती ने की चिराग पासवान को सीएम बनाने की वकालत

अरुण भारती ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की खुलकर वकालत की है। उनका कहना है कि चिराग जैसे ऊर्जावान, दूरदर्शी और जन आकांक्षाओं को समझने वाले युवा नेता ही बिहार को एक नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "2025 का चुनाव महज़ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि बिहार के अगले 25 सालों का भविष्य तय करेगा।"

चिराग भी कह चुके हैं, बिहार पर फोकस करेंगे

भारती का यह बयान तब आया है जब चिराग पासवान खुद यह संकेत दे चुके हैं कि वे केंद्र की राजनीति से हटकर अब पूरी तरह बिहार पर फोकस करना चाहते हैं। उनका कहना है कि उनके पिता रामविलास पासवान ने दिल्ली को चुना था, लेकिन वह खुद बिहार की ज़मीन से जुड़े रहना चाहते हैं।

नए समीकरण बनते-बिगड़ते नज़र आ रहे हैं

इस बयानबाजी के बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या एनडीए एकमत होकर नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ेगा या फिर चिराग पासवान जैसे युवा नेता को सामने लाकर एक नया दांव खेलेगा? इससे पहले हरियाणा के सीएम ने भी सम्राट चौधरी को लेकर बयान दिया था, जिससे साफ होता है कि अंदरखाने नए समीकरण बनते-बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। बिहार की जनता अब यह तय करने के मोड़ पर है कि क्या उन्हें स्थिरता के नाम पर पुराना नेतृत्व चाहिए या वे किसी नए चेहरे को मौका देना चाहेंगे, जो बदलाव की बात करता है।

Bihar | bihar assembly election 2025 | chirag paswan news

chirag paswan news bihar assembly election 2025 chirag paswan Bihar
Advertisment
Advertisment