Advertisment

‘CM की कुर्सी पर नहीं खाली जगह’: Chirag Paswan की बढ़ती महत्वाकांक्षा पर Manjhi का करारा तंज

मांझी ने चिराग पासवान को सीएम पद की दावेदारी पर घेरा, बोले- इस पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 चुनाव लड़ेगा। एनडीए पूरी तरह एकजुट है।

author-image
YBN Bihar Desk
Manjhi Chirag Paswan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाज़ी तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) द्वारा हालिया बयान में "बिहार बुला रहा है" कहे जाने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सख्त लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई "वैकेंसी" नहीं है।

Nitish Kumar के नेतृत्व में ही NDA जीतेगा : मांझी

मांझी ने साफ कर दिया कि एनडीए 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा और नीतीश ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने चिराग की महत्वाकांक्षाओं को खारिज करते हुए कहा, “अगर वह सीएम बनना चाहते हैं, तो ऐसा नहीं होगा। वो हमारे छोटे बच्चे जैसे हैं।”

चिराग और प्रशांत किशोर की कथित नजदीकी पर टिप्पणी करते हुए मांझी ने इशारों में कहा कि यदि कोई एनडीए के खिलाफ बयान देता है, तो उसका गठबंधन से संबंध नहीं माना जा सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और 225 सीटों पर जीत का भरोसा रखता है।

मांझी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले पर भी प्रतिक्रिया दी, इसे कायरता की निशानी बताया और भारत सरकार से कठोर कार्रवाई की अपेक्षा जताई।

Advertisment

इस बयान के जरिए मांझी ने न सिर्फ चिराग के मुख्यमंत्री बनने के सपने को ठंडा किया, बल्कि एनडीए की एकता का भी राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की।

Bihar Jitan Ram Manjhi chirag paswan
Advertisment
Advertisment