/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/pm-modi-2025-10-24-12-53-51.jpg)
बिहार की चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है और आज का दिन इस सियासी मुकाबले में खास माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्य में दो अहम रैलियां करने जा रहे हैं। पहली रैली मुजफ्फरपुर में और दूसरी छपरा में। प्रधानमंत्री मोदी मुजफ्फरपुर की सभा में उत्तर बिहार के करीब आधा दर्जन जिलों के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगेंगे। वहीं, छपरा में होने वाली सभा में सारण, गोपालगंज और सिवान के प्रत्याशी शामिल रहेंगे। दोनों स्थानों पर एनडीए के घटक दल भाजपा, जदयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएसपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
यह प्रधानमंत्री की बिहार में तीसरी और चौथी चुनावी सभा होगी। इससे पहले उन्होंने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में दो जनसभाएं की थीं, जिनमें भारी भीड़ उमड़ी थी।
इन रैलियों को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस और एसपीजी ने संयुक्त रिहर्सल किया है। दोनों जगहों पर बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि आस-पास के गांवों और कस्बों से आए लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकें।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने भाषण में केंद्र सरकार की उपलब्धियों, बिहार में हुए विकास कार्यों और “डबल इंजन सरकार” की नीतियों का उल्लेख करेंगे। साथ ही, विपक्ष पर यह आरोप दोहराने की संभावना है कि उन्होंने बिहार को “जंगलराज” और “घोटालों की राजनीति” में धकेला। मोदी संभवतः रोजगार, महिला सशक्तिकरण, सड़क और शिक्षा के क्षेत्र में एनडीए सरकार की योजनाओं को भी गिनाएंगे।
छपरा और मुजफ्फरपुर की सभाएं भौगोलिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार की राजनीति का केंद्र माना जाता है, जबकि छपरा सारण क्षेत्र की निर्णायक सीटों पर प्रभाव डालता है। भाजपा के लिए यह क्षेत्र सामाजिक समीकरणों की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है, इसलिए पीएम मोदी की मौजूदगी संगठन को ऊर्जा देने का काम करेगी।
Bihar news | Bihar news 2025 | bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | pm modi in bihar | pm modi in bihar live
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us