/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/WgYjFXzvd1FnxEU91DDT.jpg)
आज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा बड़ा महत्व रखता है। यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि 20 दिनों में दूसरा दौरा है—और इस साल का कुल पांचवां। उद्घाटनों व परियोजनाओं के ज़रिए केंद्र सरकार यह संदेश दे रही है कि अगला चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि बिहार की नियति तय करने की लड़ाई है।
5,736 करोड़ की 22 परियोजनाएँ
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सिवान में 5,736 करोड़ रुपये की 22 विशेष परियोजनाओं का फीता काटा जाएगा। इनमें शामिल हैं:
53,666 बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 51,000 करोड़ रुपये की पहली किस्त का वितरण
शहरी गरीब परिवारों को नए मकानों की चाबियाँ वितरण
ये परियोजनाएं सीधे गरीबों तक पहुँचने वाली योजनाएं हैं—जो चुनावी समय में मजबूत इमेज गढ़ने में सहायक हो सकती हैं।
वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
सिवान से पटना-पाटलिपुत्र जंक्शन व गोरखपुर को जोड़ने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन मोदी करेंगे।
शिलान्यास: अमृत भारत‑नमामि गंगे‑रेल कनेक्टिविटी
पीएम मोदी इसके अलावा अमृत भारत योजना की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही नमामि गंगे योजना की 4 परियोजनाओं की नींव रखेंगे।