Advertisment

PM Modi Bihar Visit: पटना एयरपोर्ट से बिक्रमगंज तक, ₹50,721 करोड़ की विकास सौगात

पीएम मोदी बिहार दौरे पर: 29-30 मई को पटना एयरपोर्ट नया टर्मिनल उद्घाटन, बिहटा एयरपोर्ट शिलान्यास, ₹50,721 करोड़ की 16 योजनाएं। जानें पूरी डिटेल्स।

author-image
YBN Bihar Desk
PM Modi bihar Visit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 29-30 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर होंगे। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindhu) की सफलता के बाद पीएम मोदी की पहली बिहार यात्रा है, जिसमें वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और राज्य को ₹50,721.23 करोड़ की 16 बड़ी विकास परियोजनाओं (Bihar Development Projects) की सौगात देंगे।

29 मई: पटना एयरपोर्ट उद्घाटन और बीजेपी बैठक

29 मई को पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट (Patna Airport New Terminal) पहुंचेंगे, जहां वे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बिहटा एयरपोर्ट (Bihata Airport) का शिलान्यास किया जाएगा। एयरपोर्ट कार्यक्रमों के बाद वे सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) पहुंचेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने बताया कि पीएम मोदी पार्टी कार्यालय में सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें बूथ स्तर की चुनावी तैयारियों (Booth Level Election Strategy) की समीक्षा की जाएगी।

Advertisment

30 मई: बिक्रमगंज में रैली और ₹50,000 करोड़ की परियोजनाएं

30 मई को पीएम मोदी बिक्रमगंज (Bikramganj) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई बड़ी परियोजनाओं (Infrastructure Projects in Bihar) का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें शामिल हैं:

1. ऊर्जा परियोजनाएं (Power Projects)

Advertisment
  • औरंगाबाद के नवीनगर में 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाइयों का शिलान्यास (₹29,948 करोड़)।

2. सड़क परियोजनाएं (Road Projects)

  • रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच-119डी (₹1,083 करोड़)

  • बक्सर–भरौली गंगा पुल (₹531.61 करोड़)

  • पटना–आरा–सासाराम एनएच (₹3,712.40 करोड़)

  • वाराणसी–रांची–कोलकाता कॉरिडोर (₹5,995.34 करोड़)

Advertisment

3. रेलवे अपग्रेडेशन (Railway Development)

  • पटना हार्डिंग पार्क में नया प्लेटफॉर्म (₹95 करोड़)

  • कजरट नवाडीह–सोननगर तीसरी रेलवे लाइन (₹803 करोड़)

क्यों महत्वपूर्ण है पीएम मोदी का यह दौरा?

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली यात्रा – यह दौरा बिहार में NDA की स्थिति मजबूत करने के लिए अहम माना जा रहा है।

  • इंफ्रास्ट्रक्चर बूस्ट – सड़क, रेल, बिजली और हवाईअड्डा परियोजनाओं से बिहार को बड़ा विकास मिलेगा।

  • चुनावी रणनीति – 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी बूथ स्तर पर मजबूती के लिए तैयारियां कर रही है।

pm modi | latest bihar news | Bihar News Today | Bihar News Hindi | Bihar news

pm modi Bihar news latest bihar news पीएम मोदी Bihar News Today Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment