/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/pm-modi-2025-10-30t125558595-2025-10-30-12-56-37.jpg)
Photograph: (X.com)
मुजफ्फरपुर, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने जहां भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद को घेरने का प्रयास किया वहीं कांग्रे नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा- छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व का अपमान बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी ने कहा- बिहार और भारत कभी ऐसे लोगों को माफ नहीं करेंगे जो वोट के लिए छठी मइया का अपमान करते हैं।
पीएम ने कहा- युवराज मुझे गालियां दे रहे हैं
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि भ्रष्ट परिवारों के दो युवराज में मुझे गालियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा- एक देश के सबसे भ्रष्ट परिवार के युवराज हैं और दूसरे बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार के युवराज हैं। उन्होंने कहा- हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर चल रहे ये युवराज यह नहीं पचा पा रहे हैं कि चाय बेचने वाला एक मामूली व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया?
राहुल गांधी ने बुधवार को कही थी यह बात
बता दें कि राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को एक जनसभा में कहा था कि पीएम मोदी “छठ पूजा के नाम पर ड्रामा करते हैं” और “वोट के लिए मंच पर नाच भी सकते हैं।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा- हमारे बिहार की माताएं निर्जला व्रत रखती हैं और ये लोग छठी मइया का मजाक उड़ाते हैं। क्या ऐसा अपमान बर्दाश्त किया जा सकता है? इससे पहले पीएम मोदी ने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा- रेल लूटने वाले बिहार को आगे कहां ले जाएंगे, सब जानते हैं।
केंद्र सरकार छह छठ गीतों पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराएगी
प्रधानमंत्री ने इस दौरान घोषणा की कि केंद्र सरकार छठ गीतों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करेगी। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अगले वर्ष छठ महापर्व से पहले सम्मानित किया जाएगा। मोदी ने कहा कि सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कराने की दिशा में काम कर रही है। रैली में मोदी ने एनडीए की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि बिहार की जनता फिर से विकास और आस्था के पक्ष में वोट देगी।
bihar vidhan sabha 2025 | bihar vidhan sabha chunav | bihar vidhan sabha chunav 2025 | pm modi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us