/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/prashant-kishore-2025-06-26-16-31-44.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2024 (Bihar Assembly Election 2024) की तैयारियों के बीच जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बिहार बदलाव यात्रा (Bihar Badlav Yatra) के तहत रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचे किशोर ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की "पिछलग्गू पार्टी" करार दिया।
"कांग्रेस का नेतृत्व लालू यादव करते हैं"
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में कांग्रेस लालू यादव की पिछलग्गू पार्टी है। यहां कांग्रेस का नेतृत्व लालू यादव ही करते हैं। उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के संयुक्त रैली में पप्पू यादव (Pappu Yadav) और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को जगह न मिलने पर कहा कि यह उनका मामला है, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही
बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) पर प्रशांत किशोर ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के हालिया फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वोट देने का अधिकार है। चुनाव आयोग (Election Commission) जो कर रहा है, वह गलत है। हमें विश्वास है कि कोर्ट से न्याय मिलेगा।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card), वोटर आईडी (Voter ID) और राशन कार्ड (Ration Card) को मान्य दस्तावेजों में शामिल करने पर विचार करे।