/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/Y1JxE4YUSYnltOz8GQrE.jpg)
Rahul Gandhi Photograph: (Google)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। अगस्त महीने में वे कैमूर जिले के नक्सल प्रभावित अधौरा क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वे न केवल जनसभा को संबोधित करेंगे, बल्कि रात्रि विश्राम भी करेंगे और स्थानीय आदिवासी समुदाय से सीधा संवाद करेंगे। यह दौरा 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की जनसंपर्क रणनीति का हिस्सा है।
अधौरा में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी का यह दौरा मुख्य रूप से दक्षिण बिहार के आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेस की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए है। वे अधौरा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और आसपास के गांवों में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा, वे वन विभाग के गेस्ट हाउस में रात बिताएंगे, जिससे इस क्षेत्र के लोगों के साथ उनकी सहानुभूति और जुड़ाव दिखेगा।
इस यात्रा की तैयारी के तहत कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम और सासाराम सांसद मनोज कुमार ने बुधवार को अधौरा का दौरा किया। उन्होंने रैली स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर यात्रा की रूपरेखा तैयार की। राजेंद्र पाल ने बताया कि राहुल जी की यात्रा अगस्त में होगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है। हमने आदिवासी समुदाय से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा।
यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस की जमीनी रणनीति का हिस्सा है। राहुल गांधी पहले भी पटना, राजगीर, गया और दरभंगा का दौरा कर चुके हैं। 9 जुलाई को उन्होंने पटना में वोटर लिस्ट विरोधी चक्का जाम में भाग लिया था, जिससे साफ है कि कांग्रेस महागठबंधन के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।
अधौरा बिहार का एक संवेदनशील क्षेत्र है, जहां नक्सल समस्या और आदिवासियों के विकास से जुड़े मुद्दे प्रमुख हैं। राहुल गांधी का यहां रुकना और स्थानीय लोगों से बातचीत करना कांग्रेस की जनछवि को मजबूत करेगा। इससे पार्टी को अनुसूचित जनजाति (ST) और पिछड़े वर्गों का समर्थन हासिल करने में मदद मिल सकती है।