/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/rahul-gandhi-bihar-election-2025-2025-10-29-16-44-29.jpg)
बिहार की सियासी रणभूमि गरमा गई है। पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, महागठबंधन ने मुजफ्फरपुर में जोरदार तूफान खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आज यहां एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसा हमला बोला जिसकी गूंज पूरे राज्य में सुनाई देगी। उन्होंने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर बिहार के वोटों के लिए 'अपनी सभी सीमाएं पार करने' का आरोप लगाते हुए एक चौंकाने वाला बयान दिया।
राहुल गांधी ने मंच से दहाड़ते हुए कहा कि मोदी जी को आज सिर्फ और सिर्फ वोट से मतलब है। अगर बिहार की जनता कहेगी कि नरेंद्र मोदी, पहले स्टेज पर नाचकर दिखाओ, तब हम वोट देंगे... तो वो स्टेज पर नाचने लगेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिहार का वोट हासिल करने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन यह सब एक 'कॉन्सेप्ट' है, जो चुनाव खत्म होते ही खत्म हो जाएगा।
राहुल गांधी ने अपने हमले की धार तेज करते हुए प्रधानमंत्री पर बिहार के सबसे पवित्र त्योहार छठ का राजनीतिक इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी लोक आस्था के महापर्व छठ के नाम पर भी ड्रामा करते हैं। दिल्ली में लोग गंदी यमुना में डुबकी लगा रहे थे और भगवान सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे, वहीं मोदी जी अपने लिए बने खास स्विमिंग पूल वाले तालाब में नहा रहे थे। इससे साफ जाहिर होता है कि उनका छठ या बिहार की आस्था से कोई लेना-देना नहीं है। उनका मकसद सिर्फ वोट बटोरना है।
इस रैली में राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और RJD नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने एकजुट होकर एनडीए की 'डबल इंजन' सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने मिलकर बिहार के गरीबों, किसानों और पिछड़े वर्गों को ठगने का काम किया है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद आप मोदी जी को सूट-बूट में मुकेश अंबानी के साथ देखेंगे, किसानों के साथ नहीं। इसलिए इस बार बिहार की जनता को फैसला करना है।
अपने भाषण के अंत में, राहुल गांधी ने महागठबंधन के 'सबका साथ, सबका विकास' के वादे को दोहराया। उन्होंने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते। हम बिहार में हर धर्म, हर जाति की सरकार बनाएंगे। हमारी कोशिश होगी कि अगले पांच साल में बिहार में भारत की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी बने।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us