/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/bihar-assembly-election-ravi-kishan-2025-11-03-16-45-29.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बेगूसराय का माहौल रविवार को पूरी तरह राजनीतिक उत्साह में डूब गया जब गोरखपुर के सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेता रवि किशन दो जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे। उनके आगमन से पहले ही मैदान में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंच के सामने जगह न मिलने पर लोग बार-बार नारे लगाते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते दिखे। पूरा मैदान “जय श्री राम” और “भाजपा जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
रवि किशन ने अपने चिर-परिचित भोजपुरिया और फिल्मी अंदाज में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की लहर नहीं, अब तो सुनामी चल रही है। बेगूसराय समेत पूरा बिहार इस बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत देने जा रहा है। उनके भाषण के दौरान जब भीड़ ने तालियाँ बजाईं तो उन्होंने माइक पर भोजपुरी गीत की कुछ पंक्तियाँ गाईं, जिससे मैदान में मौजूद लोग झूम उठे।
सभा के बाद मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने दावा किया कि बेगूसराय में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ जीत का नहीं, बिहार को ‘राम राज्य’ की दिशा में आगे बढ़ाने का है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता बिहार को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।
भविष्य की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में मां जानकी के आशीर्वाद से मखाना का नया औद्योगिक प्लांट लगाया जाएगा। साथ ही कई नई फैक्ट्रियां शुरू होंगी, जिससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रवि किशन ने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में बिहार एआई (Artificial Intelligence) का हब बनेगा। सिलिकॉन वैली में काम करने वाले बिहारी युवा अब अपने राज्य लौटेंगे और बच्चों को एआई के ज़रिए प्रशिक्षित करेंगे।
जान से मारने की धमकी पर पूछे गए सवाल पर रवि किशन ने हंसते हुए जवाब दिया कि हमरा के का धमकी देबा हो! हम तो अपना सर्वस्व देश को समर्पित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का स्नेह उन्हें नई ऊर्जा देता है और यहां आकर वे खुद को अपने लोगों के बीच महसूस करते हैं।
bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us