Advertisment

पटना एयरपोर्ट पर जबरदस्त हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और शकील अहमद जान बचाकर भागे

एयरपोर्ट पर 'शकील अहमद चोर है' के नारे भी लगे। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनीष पीटा। शकील अहमद को भी घेरा गया था। वे किसी तरह अपनी गाड़ी तक पहुंचे और एयरपोर्ट से निकले।

author-image
YBN News
Patna Airport congress

पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं का विरोध करते पार्टी कार्यकर्ता। शोसल मीडिया

पटना, वाईबीएन डेस्क। पटना हवाई अड्डे पर उस समय हंगामा मच गया जब राज्य कांग्रेस प्रमुख राजेश राम और राज्य कांग्रेस सीएलपी नेता शकील अहमद खान के साथ आए कांग्रेस नेताओं के साथ टिकट वितरण को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर धक्का-मुक्की और हाथापाई की। मनीष नामक पप्पू समर्थक दिल्ली से लौटे कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष राजेश राम, राज्य प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और नेता शकील अहमद रिसीव करने पहुंचा था। एयरपोर्ट पर पहले से कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। जो बिक्रम विधानसभा से आए थे और पार्टी नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे थे। एयरपोर्ट पर 'शकील अहमद चोर है' के नारे भी लगे। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनीष पीटा। शकील अहमद को भी घेरा गया था। वे किसी तरह अपनी गाड़ी तक पहुंचे और एयरपोर्ट से निकले।

 पांच करोड में टिकट बेचने के आरोप लगे

उल्लेखीय है कि महागठबंधन टिकट को लेकर माथापच्ची जारी है। नामांकन की डेट नजदीक आने पर भी टिकटों का बंटवारा नहीं हो सका है। बुधवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष राजेश राम, राज्य प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और नेता शकील अहमद दिल्ली से लौटे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर  पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। पांच करोड़ रुपये तक में टिकट बेचे जाने केगंभीर आरोप लगाए है।  बिक्रम विधानसभा से आए  से आए कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाया, इस दौरान शकील अहमद चोर है कि नारे भी लगे

पप्पू यादव समर्थक को पीटा

इसी दौरान पटना के विक्रम से आए कांग्रेस नेताओं ने मनी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। मनीष को पप्पू यादव का समर्थक बताया जाता है। इस दौरान शकील अहमद खान को लोगों ने घेर लिया। वह  किसी तरह से बचकर वह अपनी गाड़ी से एयरपोर्ट से निकले। 

Advertisment

Patna Airport, Congress leaders, Bihar news, political chaos, Rajesh Ram  2025 election Bihar | Patna Airport ruckus n

Patna Airport ruckus Bihar 2025 election Bihar
Advertisment
Advertisment