/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/tejashwi-yadav-2025-11-10-09-05-00.jpg)
बिहार की सियासत में चुनावी रणखेत बजते ही गर्मी तेज हो गई है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने एक बहुत ही गंभीर और विवादास्पद बयान देकर राजनीतिक भूचाल ला दिया है। तेजस्वी ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि दो गुजराती येन-केन-प्रकारेण बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं और इस राज्य को अपना उपनिवेश बनाने का सपना देख रहे हैं। यह बयान बिना नाम लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा प्रहार माना जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा एक वीडियो के माध्यम से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA पर एक के बाद एक कई संगीन आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के पहले चरण के नतीजों के बाद NDA खेमे में हार का खौफ व्याप्त है और इसी के चलते गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों से मिलकर और फोन पर उन्हें धमकी दे रहे हैं। तेजस्वी के अनुसार, शाह जिस होटल में ठहरते हैं, उसके सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए जाते हैं और देर रात अधिकारियों को बुलाकर दबाव बनाया जाता है।
उनके आरोपों की कड़ी में एक और बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री आवास से, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जानकारी के बिना, भूंजा पार्टी से जुड़े लोग और ED के चंगुल में फंसे कुछ भ्रष्ट अधिकारी फोन करके जिला अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। तेजस्वी के मुताबिक यह निर्देश महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को वोटिंग तक हिरासत में रखने और महागठबंधन के मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने के लिए दिए जा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के ईमानदार अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे रिटायर्ड अधिकारियों के दबाव में आए बिना संविधान सम्मत तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने यह दावा भी किया कि बदलाव निश्चित है, इसलिए कई अधिकारी उन्हें फोन करने वालों के स्क्रीनशॉट तक भेज रहे हैं। अपने जोशीले संदेश के अंत में तेजस्वी ने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता संविधान विरोधी कार्य करने वाले बेगैरत और बेजमीर नेताओं को सबक सिखाने के लिए एक पैर पर खड़ी है। उन्होंने दावा किया कि गणतंत्र की जननी बिहार में वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता हर प्रकार से लोकतंत्र की इस डकैती को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Tejashwi Yadav | nitish kumar tejashwi yadav | nitish kumar vs tejashwi yadav | pm modi tejashwi yadav
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us