/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/tejashwi-yadav-birthday-2025-11-09-08-16-22.jpg)
बिहार की राजनीति में आज का दिन खास है। नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव आज 37 वर्ष के हो गए। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन जहां पूरा राजनीतिक माहौल जोश से भरा है, वहीं लालू परिवार के लिए आज जश्न और गर्व का दिन है। तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन देर रात 12 बजे परिजनों के साथ केक काटकर मनाया और फिर सुबह होते ही चुनावी जनसभाओं के लिए निकल गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/tejashwi-yadav-birthday-2-2025-11-09-08-22-52.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/tejashwi-yadav-birthday-1-2025-11-09-08-22-52.jpg)
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर परिवार और पार्टी में उत्साह का माहौल है। पटना स्थित राबड़ी आवास में शुक्रवार रात से ही तैयारियां चल रही थीं। जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए, परिवार के सदस्य राबड़ी देवी, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने मिलकर केक काटा और नेता प्रतिपक्ष को बधाइयां दीं।
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की... कर्मवीर और कर्तव्यनिष्ठ भाई तेजस्वी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।” उन्होंने आगे लिखा कि “तुम बिहार के नौजवानों के सपनों को साकार करो और हर घर की खुशी की वजह बनो। तुम जनता और जम्हूरियत की ढाल बनो।” रोहिणी ने इस संदेश के साथ परिवार की कुछ निजी तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें पूरा लालू परिवार नजर आया।
मीसा भारती ने भी अपने छोटे भाई को सोशल मीडिया पर भावनात्मक अंदाज में बधाई दी। उन्होंने लिखा कि “जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं और आशीर्वाद भाई। तुम्हारी मेहनत और सच्चाई तुम्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाए। ईश्वर तुम्हें वो शक्ति दे कि तुम बिहार के हर आशावान का गर्व बनो।”
तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को गोपालगंज जिले में हुआ था। वे नौ भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के.पुरम से शिक्षा प्राप्त करने वाले तेजस्वी का शुरुआती रुझान क्रिकेट की ओर था। वे दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम का हिस्सा भी रहे, लेकिन जल्द ही राजनीति में कदम रखा। अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह तेजस्वी ने भी राजनीति की राह चुनी।
दिलचस्प बात यह है कि अपने जन्मदिन के दिन भी तेजस्वी प्रचार में जुटे हैं। आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और वे लगातार रैलियों में व्यस्त रहेंगे। हालांकि, शाम को वे परिवार के साथ सादगी से जन्मदिन मनाएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में गरीबों के बीच मिठाई बांटने और पौधारोपण करने का फैसला किया है, ताकि इस दिन को समाजसेवा से जोड़ा जा सके।
Tejashwi Yadav | Tejashwi Yadav Birthday
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us