/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/bihar-election-tejashwi-yadav-naukari-2025-10-09-13-30-17.jpg)
बिहार की राजनीति में इस वक्त सबसे बड़ी जंग केवल सीटों की नहीं, बल्कि वादों की भी है। एक तरफ एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन ने जनता के दिलों में जगह बनाने की कोशिश तेज कर दी है। इसी सिलसिले में आज पटना में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘नौकरी नवजागरण अभियान’ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो बिहार न सिर्फ सामाजिक बदलाव बल्कि आर्थिक क्रांति का भी केंद्र बनेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 17 महीने की सरकार में जितनी नौकरियां दीं, उतनी किसी ने नहीं दी। अब जनता हमें पांच साल का मौका दे, तो हम बिहार से बेरोजगारी को पूरी तरह खत्म कर देंगे। इस बयान के साथ ही उन्होंने महागठबंधन के आगामी चुनावी अभियान की नींव रख दी है, जो स्पष्ट रूप से युवाओं और बेरोजगारों को लक्षित करता है।
अपने पहले बड़े वादे के तौर पर तेजस्वी ने ऐलान किया कि बिहार में नौकरी का नवजागरण होगा। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है, उन परिवारों के लिए नया अधिनियम लाया जाएगा। इस अधिनियम के तहत हर ऐसे घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की गारंटी होगी। तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनते ही 20 दिनों के भीतर यह अधिनियम पारित कर दिया जाएगा ताकि कोई घर बेरोजगारी से वंचित न रहे।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने हमारी योजनाओं की केवल नकल की, लेकिन नीयत और नतीजे दोनों में कमी रही। उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब उन लोगों के झूठे वादों से थक चुकी है जो हर चुनाव में रोजगार का झांसा देते हैं लेकिन उसे अमल में नहीं लाते।
Tejashwi Yadav | rjd tejashwi yadav | rjd leader tejashwi yadav | Tejashwi Yadav CM face | tejashwi yadav bihar cm