/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/bihar-mahagathbandhan-tejashwi-yadav-2025-07-08-11-04-41.jpg)
बिहार की राजनीति में एक बार फिर तूफान खड़ा हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक विवादित ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि दोनों नेता अपनी कुर्सी बचाने में इतने व्यस्त हैं कि बिहार की जनता की समस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है।
तेजस्वी यादव ने एक AI जेनरेटेड इमेज के साथ ट्वीट किया, जिसमें "Law & Order" और "I don’t goal, and sad!" जैसे विचित्र टेक्स्ट दिखाई दे रहे हैं। इस ट्वीट में उन्होंने #TejashwiYadav और #RJD हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाया।उनका मुख्य आरोप है कि NDA सरकार बिहार में कानून व्यवस्था, रोजगार और विकास जैसे मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है।
दरअसल, बिहार में इसी साल चुनाव है और दोनों पक्ष अपनी ओर से पूरा जोर लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार के दौरे कर रहे हैं। दूसरी ओर बिहार में नीतीश कुमार की सरकार भी लगातार अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं। इधर महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला है। चुनाव आयोग से लेकर सरकार की नीतियों पर तेजस्वी लगातार बरस रहे हैं।