/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/giriraj-singh-2025-08-04-10-20-00.jpg)
चुनाव आयोग के सवालों से घिरे तेजस्वी, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने किया तीखा हमला | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज सोमवार 4 अगस्त 2025 को केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। मामला तब चर्चा आया जब चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव से उस वोटर आईडी कार्ड की जानकारी मांग ली है, जिसे उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया था। इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में हलचल पैदा हो गई।
दरअसल, पूरा मामला एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से शुरू हुआ, जिसमें तेजस्वी यादव ने एक वोटर आईडी कार्ड दिखाते हुए दावा किया था कि इसमें हेराफेरी हुई है। लेकिन अब, चुनाव आयोग ने इस वोटर आईडी कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी देने को कहा है। आयोग ने पूछा है कि यह कार्ड किसका है, और क्या यह किसी मतदाता का है? इस कदम ने तेजस्वी यादव की मुश्किलों को बढ़ा दिया है और अब उन्हें इन सवालों का जवाब देना होगा।
VIDEO | On EC asking Bihar LoP & RJD leader Tejashwi Yadav to furnish details of voter ID shown at press meet, Union Minister Giriraj Singh says: “These liars like Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav keep spreading delusions by lying. They lie so habitually that they’ve even lied… pic.twitter.com/SXXYw8hlRq
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2025
गिरिराज सिंह का तीखा हमला : 'झूठ की राजनीति'
इस घटना के तुरंत बाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे झूठे लोग झूठ फैलाकर भ्रम फैलाते रहते हैं। वे इतनी आदत से झूठ बोलते हैं कि उन्होंने अपने ही वोटर आईडी के बारे में भी झूठ बोला है। और उन्होंने चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को भी अपने धोखे से नहीं बख्शा है।" गिरिराज सिंह के इन बयानों ने इस विवाद को और भी हवा दे दी है।
क्या है इस विवाद के पीछे की कहानी?
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब देश में चुनावी प्रक्रिया चल रही है। तेजस्वी यादव ने अपने आरोप में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का दावा किया था, लेकिन अब खुद उनके द्वारा पेश किए गए सबूत पर सवाल उठ गए हैं। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को न केवल उस वोटर आईडी कार्ड की जानकारी देने को कहा है, बल्कि यह भी पूछा है कि क्या उन्होंने इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
यह खबर RJD नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें और बढ़ा सकती है। चुनाव आयोग की कार्रवाई और गिरिराज सिंह के आरोप ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। अब देखना यह है कि तेजस्वी यादव इन सवालों का क्या जवाब देते हैं।
Tejashwi Vs Giriraj | Election Commission Action | Political War 2025