/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/tej-pratap-yadav-jjd-2025-11-09-08-30-14.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मामला सुगौली विधानसभा सीट का है, जहां JJD प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी ने पार्टी लाइन से हटकर महागठबंधन का समर्थन कर दिया। इस कदम से नाराज तेजप्रताप ने न केवल चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया बल्कि चुनाव आयोग से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की अपील भी कर दी है।
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “जनशक्ति जनता दल से श्याम किशोर चौधरी सुगौली (विधानसभा क्षेत्र संख्या-11) के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे। कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और केंद्रीय समिति को बिना किसी सूचना दिए महागठबंधन का समर्थन कर चुनावी कार्यक्रम किया, जो पार्टी की विचारधारा और नियमों के खिलाफ है।”
तेजप्रताप ने आगे लिखा कि जनशक्ति जनता दल का अपना संविधान और स्पष्ट विचारधारा है। किसी भी उम्मीदवार का पार्टी नीति से भटकना अनुशासनहीनता मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि श्याम किशोर चौधरी के खिलाफ जांच के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है। साथ ही चुनाव आयोग को भी औपचारिक पत्र भेजकर चौधरी का नामांकन रद्द करने की अपील की गई है।
bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Tej Pratap | tej pratap yadav | tej pratap yadav news | tej pratap yadav post | Tej Pratap Yadav latest news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us